Sudarshan Today
upकानपुर देहात

*मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के तहत किया निरीक्षण, सम्बंधित अधिकारीयों को दिए निर्देश

सुदर्शन टुडे व्यरो शाहनवाज शानू

कानपुर देहात 01 नवम्बर 2022

 

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र की मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में दिनांक 3 नवंबर 2022 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम हेलीपैड स्थल कार्यक्रम स्थल मंच आदि का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित उप जिलाधिकारी भोगनीपुर मूसानगर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलीपैड स्थल पर साफ सफाई तत्काल प्रारंभ कर दी जाए तथा आसपास के क्षेत्र में भी कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई सुनिश्चित कराएं तथा संपूर्ण व्यवस्थाए समय से अधिकारी पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मूसानगर कार्यालय का निरीक्षण किया वहां पर उन्होंने कार्यालय को समय से समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश।

इसके पश्चात उन्होंने मुक्तादेवी मंदिर में पहुंचकर मां मुक्तेश्वर देवी के दर्शन किये एवं डिप्टी सीएम के भ्रमण के लिए संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित को दिए। इसके पश्चात उन्होंने मलासा ब्लाक क्षेत्र के गुढ़ा शेरपुर गांव का भ्रमण किया जहां पर चल रहे अमृत सरोवर तालाब के निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं समय से तालाब का कार्य पूर्ण करने के निर्देश सचिव को दिए ।

इसके पश्चात उन्होंने माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में पहुंचकर अधिकारियों आश्रम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में उन्होंने कार्यक्रम में संपूर्ण गतिविधियों को समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न की जाए जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उनका अच्छे से पालन सुनिश्चित कराएंगे उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग द्वारा जो योजनाएं संचालित है उनकी सूची तैयार कर ले जिसमें वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, आवास योजना आदि को दिखवा ले तथा कोई पात्र लाभार्थी छूटने न पाए इसे अवश्य निश्चित किया जाए उन्होंने एसडीएम भोगनीपुर, ईओ मूसानगर को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं मे संरक्षित किया जाए कोई भी गोवंश घूमते नजर ना मिले इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए।

इसके पश्चात उन्होंने चपरघटा के हलिया घाट का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां के चकरोड सहित यहां पर साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरस्त कर ली जाए।

 

इसके पश्चात उन्होंने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के रूरगांव में जल निगम विभाग द्वारा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य कर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की टंकी के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण करें के निर्देश दिए ।

 

इस मौके पर परियोजना निदेशक ग्राम विकास दिनेश कुमार यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार हरिश्चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगल को इटौली पुल सहित क्षेत्र में जगह जगह हुआ भंडारा।

Ravi Sahu

कानपुर: सचेंडी में चार साल की बच्ची संग हैवानियत, घर के बाहर सो रही थी मासूम

Ravi Sahu

प्रार्थना

Ravi Sahu

घाटमपुर-अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी, पांच घायल

Ravi Sahu

घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मांतरण का कार्य चालू

Ravi Sahu

उच्चतर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय की महिला प्रधानाचार्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment