Sudarshan Today
देशसारनी

एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन की ब्लॉक इकाई ने गनेण शंकर विद्यार्थी की मनाई जंयती

 

सुदर्शन टुडे सारनी।

एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन की ब्लॉक इकाई ने बुधवार गनेण शंकर विद्यार्थी की जंयती मनाई।
सर्व प्रथम गनेश शंकर विद्यार्थी के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलित पश्चात माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारो ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर कहा कि
गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता के पुरजोधा उन्होने अन्याय के खिलाफ अपनी से चलाए गए सत्यागृह ने अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए।
शिवाजी सुने, संजीव डोंगरे,नागेद्र निगम,कृष्ण साहू ने कहा कि समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बनने जा रहे हैं। आज के दौर में पत्रकारों को तोडऩे के लिए तरह-तरह के संषंत्र रचा जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने अपने उदबोधन में कहा कि गावं से लेकर राजधानी तक निष्पक्ष समाचार प्रकाशित वाले वाले पत्रकारों को तोडऩे के लिए राजनैतिक प्रशासनिक स्तर के लोग पत्रकारों को दबाने के लिए कानून व्यव्स्था का गलत उपयोग कर रहे हैं।
गणेश शंकर विद्यार्थी ने लोकमान्य तिलक को अपना गुरु मानकर अन्याय के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। देखते ही देखते अन्याय के खिलाप लोग एकजूट होने लगे और चारों तरफ अंजेग्री सत्ता का विरोध होने लगा। जनमानस में अंग्रेजो का विरोध होने का परिणाम यह हुआ कि
अंग्रेजो को भारत छोडऩा पड़ा। पत्रकारों को संगठित होने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में शिवाजी सनुे,नन्हे चंद्रवंशी,संजीव डोंगरे,गजेंद्र सोनी,नागेंद्र निगम,कृष्णा साहू,सुनील सरेयाम,राकेश नामदेव, महेश चौहान,कैलाश पाटील,जीत आम्रवंशी,शंकर साहू सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Related posts

परीक्षा केंद्र सुठालिया रखने दिया ज्ञापन

asmitakushwaha

मोहर्रम की 5 तारीख को निकला बुर्राक का जुलुश।

Ravi Sahu

गोवर्धन अकेले में ही खाद्य विभाग की मिलीभगत से हजारों किलो बिक रहा नकली,मिलावटी, दूषित पेड़ा व मिठाईयां

asmitakushwaha

करंजिया में सहायक यंत्री के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ इंजीनियर्स ने खोला मोर्चा

asmitakushwaha

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 17 हजार की वेतन वृद्धि सहित 20 हजार मिलेंगे बोनस, बेसिक सैलरी में 6 हजार की बढ़ोतरी

Ravi Sahu

किसानों को घर बैठे एमपी फार्म गेट एप से उपज बेचने की मिलेगी सुविधा

Ravi Sahu

Leave a Comment