Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

नवरात्रि महोत्सव में 9 दिन रहेगी जुलवानिया में गरबो की धूम

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

जुलवानिया–नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना के साथ ही रात्रि में गरबा पंडालों मैं गरबा नृत्य किया जा रहा है मंदिर को आकर्षक विद्युत लड़ियों से सजाया गया नगर के मां दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा मित्र मंडल द्वारा प्रतिदिन आयोजित आरती एवं प्रसादी के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती सुनीता सुखलाल आमले द्वारा मां दुर्गा का पूजन कर आरती उतारी गई उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया मां दुर्गा मित्र मंडल के अखिलेश साहू कालूराम जायसवाल शेखर परमार ने बताया कि प्रतिदिन रंगारंग गरबा नृत्य की प्रस्तुति बालिकाओं के द्वारा दी जा रही दुर्गा मंदिर से लेकर बस स्टेशन तक विद्युत घड़ी से मंदिर को सजाया गया है वहीं आकर्षक लाइटिंग आकर्षण का केंद्र है नगर के गायत्री मंदिर चौक पर मां का सच्चा दरबार, एवं गोलू यादव मित्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से मां दुर्गा की स्थापना की गई है श्री राम मंदिर परिसर, गायत्री कॉलोनी, हलदड रोड, राजपुर रोड, रामा शांति कॉलोनी निमघाट सहित नगर के छह स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है

*आज होगी श्री खाटू श्याम के भजन संध्या*

 

श्री मंगलनाथ हनुमान मंदिर निर्माण समिति एवं अजय यादव मित्र मंडल द्वारा नवरात्रि पर दशहरे मैदान में 28 सितंबर बुधवार दशहरा मैदान पर श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा आयोजन समिति के अंशुल जायसवाल, राज साहू, अक्षय साहू सुरेंद्र साहू ने बताया कि बाबा खाटू श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर मालवा के प्रसिद्ध भजन गायक जितेंद्र पटेल देवास गायिका दीपाली यादव इटारसी, ओजस शर्मा सेंधवा द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी

*3 अक्टूबर को महाअष्टमी पर महाआरती के साथ नृत्य निशा का कार्यक्रम होगा*

 

मां दुर्गा मित्र मंडल द्वारा दुर्गा मंदिर के 32 वर्ष में महा अष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के संरक्षक विजय यादव ,दीपक शर्मा अश्विन जायसवाल ने बताया कि शरद नवरात्रि में नवनिर्मित मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है साथ ही प्रतिदिन रात्रि 9:00 बजे आरती एवं विशेष प्रसादी का वितरण किया जा रहा है महाअष्टमी 3 अक्टूबर सोमवार को श्री निधिवन डांस एकेडमी इंदौर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे महा आरती के साथ छप्पन भोग एवं 1100 पान का महाभोग माता को अर्पण किया जाएगा आयोजन को लेकर

पवन अग्रवाल, सचिन जायसवाल सानू साहू सुधांशु वर्मा, प्रखर साहू,महेश कडवाल,रुखडिया वर्मा, हुकुम कुशवाह तैयारी कर रहे हैं।

Related posts

भाजपा नेताओं के द्वारा जोर-शोर से प्रचार करने के बाद भी 200 लोग रहे उपस्थित

Ravi Sahu

MP Transfer : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट

Ravi Sahu

हजारीबाग के युवा पत्रकार हंसराज चौरसिया बनाए गए युवा राँची महानगर दुर्गा पूजा महासमिति महानगर कमिटी के मिडिया प्रभारी 

Ravi Sahu

आचार संहिता उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही सुरेश सिंह कार्यपालिका मजिस्ट्रेट संडावता

Ravi Sahu

गुरु नानक जयंती चल समारोह का मुस्लिम समाजजनों ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला देवास की टीम ने शासकीय विभागों का किया दौरा

Ravi Sahu

Leave a Comment