Sudarshan Today
khargonOther

खरगोन पुलिस द्वाराअवैध हथियार बनाने वाले कारखाने पर छापा

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा खरगोन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी की रोकथाम के लिए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये थे। इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर श्री राकेश गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हुए तथा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित कर मॉनिटरिंग की जा रही थी।इसी क्रम में अवैध हथियारों के विरुद्ध संचालित विशेष अभियान में प्रभावी कार्य योजना बनाई गई। कार्य योजना के तहत थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर एवं थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट क्षेत्र के पूर्व के अवैध हथियारों के प्रकरणो में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें जिला सायबर सेल टीम द्वारा भी कार्य योजना के तहत पुख्ता जानकारियां एकत्रित की गई व पुराने मुखबिर तंत्रो को भी सक्रिय किया गया। जिसके परिणामस्वरूप गत दिवस मंगलवार को विश्वसनीय मुखबिर के जरिये सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के कुछ पुराने अपराधियों के द्वारा पिछले कई दिनों से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाये गये हैं। जिनकी डिलीवरी ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के बाहर सुबह 8 से 10 बजे में मध्य जिले के बाहर से आने वाली पार्टियों को करना है। सूचना बहुत ही महत्वपूर्ण व विश्वसनीय थी अतः तत्काल फील्ड ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में सूचना पर से प्रभावी कार्यवाही के लिए एसडीओपी बड़वाह श्री विनोद दीक्षित एवं एसडीओपी भीकनगांव श्री संजू चौहान के नेतृत्व में रेड कराये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें एसडीओपी बड़वाह को थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट व एसडीओपी भीकनगांव को थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर में रेड ऑपरेशन करने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम धुलकोट में एसडीओपी बड़वाह के हमराह थाना भगवानपुरा, थाना बिस्टान, थाना मेनगांव, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की टीम द्वारा रेड करने के लिए लगाया गया। इसी प्रकार एसडीओपी भीकनगांव के हमराह थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना का बल लगाया गया।मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात्रि पुलिस टीमों ने दिए गए दायित्वों के अनुसार ग्राम धुलकोट व ग्राम सिगनूर में घेराबंदी की गई तथा पूरी कार्यवाही के दौरान कुल 04 आरोपियों को एसडीओपी बड़वाह के हमराह थाना भगवानपुरा पार्टी द्वारा व कुल 5 आरोपियों को एसडीओपी भीकनगांव के हमराह थाना गोगांवा द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमें ग्राम धुलकोट से कुल 33 अवैध हथियार तथा ग्राम सिगनूर से कुल 37 अवैध हथियार इस प्रकार दोनों रेड पार्टियी द्वारा कुल 70 अवैध हथियारों को जप्त किया गया। थाना भगवानपुरा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 253/22 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट तथा थाना गोगांवा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 481/22 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना भगवानपुरा की टीम ने धुलकोट के चार आरोपियो अवैध हथियार सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार किया है। इनमें 27 वर्षीय शेरसिंह पिता धर्मसिंग सिकलीगर, 30 वर्षीय आजाद पिता छतरसिंग सिकलीगर, 35 वर्षीय जगन पिता वीर सिंह सिकलीगर एवं 20 वर्षीय नरेंद्र पिता अमरसिंह उर्फ अमरजीतसिंह सिकलीगर का गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार थाना गोगांवा की पुलिस टीम ने सिगनुर के पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं। इनमें 24 वर्षीय गंगाराम पिता मंगलसिंह सिकलीगर, 58 वर्षीय दिलीप पिता पदमसिंह सिकलीगर, 22 वर्षीय गोलू उर्फ मुड्डा पिता जलसिंह सिकलीगर, 25 वर्षीय विजय पिता तूफानसिंह सिकलीगर तथा 32 वर्षीय प्रदीप पिता भोमसिंह सिकलीगर को गिरफ्तार किया है।

7 आरोपियों का थानों में है अपराधिक रिकार्ड

7 आपराधियों को पूर्व में भी थानों में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। इनमें आरोपी विजय पिता तूफानसिंह सिकलीगर उम्र 25 साल निवासी सिगनूर के विरूद्ध 5 प्रकरण थानों में दर्ज है। इनमें थाना गोगांवा में धारा 579/21 अप. क्रमांक 25ए आर्म्स एक्ट, धारा 126/22 अप. क्रमांक 25ए आर्म्स एक्ट, थाना भीकनगांव में धारा 123/13 अप. क्रमांक 25ए आर्म्स एक्ट तथा थाना बिस्टान में अपराध क्रमांक 29/21 की धारा 294,323,506,34 का प्रकरण दर्ज है। दिलीप पिता पदमसिंह सिकलीगर उम्र 58 साल निवासी सिगनूर का थाना गोगांवां में अपराध क्रमांक 317/20 25ए आम्स एक्ट तथा न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायालय खरगोन के प्रकरण क्रमांक 29/21 धारा 25ए आर्म्स एक्ट मे आरोपी का गिरफ्तारी वारण्ट भी होना पाया गया।प्रदीप पिता भोमसिंह सिकलीगर उम्र 32 साल निवासी सिगनूर के विरूद्ध दो प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज है। थाना गोगांवा में अपराध क्रमांक 77/10 की धारा 25ए आम्स एक्ट तथा थाना मेनगांव में 82/21 की घारा 25ए आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज है। शेरसिंह पिता धर्मसिंग सिकलीगर उम्र 27 निवासी धुलकोट के विरूद्ध थाना भीकनगांव में अपराध क्रमांक 88/419 की धारा 25ए, 27 आर्म्स एक्ट तथा अपराध क्रमांक 174/20 की धारा 25ए, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज है। आजाद पिता छतरसिंग सिकलीगर उम्र 30 साल निवासी धुलकोट का थाना भीकनगांव में अपराध क्रमांक 193/19 की धारा 25ए, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज है। जागन पिता वीर सिंह सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी धुलकोट थाना भीकगांव में धारा 174/20 की धारा 25ए, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज है। नरेंद्र पिता अमरसिंह उर्फ अमरजीतसिंह सिकलीगर उम्र 20 साल निवासी धुलकोट का थाना भीकनगांव में अपराध क्रमांक 349/21 की धारा 25ए, 27आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज है।कार्यवाही मे एसडीओपी भीकनगाँव, एसडीओपी बड़वाह, थाना भीकनगाँव, थाना गोगावा, थाना चेनपुर, महिला थाना, अजाक थाना, थाना भगवानपुरा, थाना विस्टान, थाना मेनगाँव, डीआरपी लाइन, सायबर टीम, बीडीडीएस टीम आदि सहित जिले के विभिन्न थानों से आए बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही मे शामिल सभी सदस्यो को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related posts

वीरांगना अवंती बाई का 166 वां बलिदान दिवस मनाया पर बाइक रैली का आयोजन में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री

Ravi Sahu

टंटिया मामा के वंसजो ने विधायक श्रीमती सोलंकी का किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो में मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न

Ravi Sahu

मूंदी आई टी आई में विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ – पिछले छः महीने से नहीं लगी इंजीनियरिंग ड्राइंग क्लास भरी जा रही है‌‌ फर्जी उपस्थिति

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर ने आपराधिक प्रवृत्ति के 37 व्यक्तियों को किया जिला बदर

Ravi Sahu

आचार्य श्री जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर आज होगी ‌बिन्यांजलि सभा 

Ravi Sahu

Leave a Comment