Sudarshan Today
बैतूल

जिला चिकित्सालय में लापरवाही चरम पर…?

बैतूल सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ राहुल नागले

बैतूल जिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा परिजनों का आरोप 5000 लेने के बाद भी नहीं किया सही उपचार

सुरक्षित प्रसव के लिए शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इनका निःशुल्क लाभ दिए जाने के खूब दावें भी स्वास्थ्य विभाग ‘खुशियों की दास्तां’ में करता है। लेकिन, जमीनी स्तर पर यह योजनाएं हितग्राहियों को कितना लाभ देती हैं और खुद जिला अस्पताल के डॉक्टर कितनी ईमानदारी से कार्य करते हैं, इसकी पोल एक बार फिर जिला अस्पताल में ही खुल गई। भारी भरकम वेतन पाने वाली एक महिला चिकित्सक का 5 हजार की रिश्वत का लोभ सुरक्षित प्रसव की चाह में आई एक महिला की जान ले चुका है। इससे नवजात बच्चे के जन्म लेने से पहले ही उसके सिर से मां का साया उठ गया। वैसे जिला अस्पताल की यह कोई पहली घटना नहीं है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपिका तोमर नामक महिला का विवाह कुछ वर्ष पहले बुधनी तहसील के हिंगना में हुआ था। गर्भवती होने के कारण प्रसव के लिए महिला को ससुराल वालों ने अपने मायके घोड़ाडोंगरी भेज दिया था। प्रसव वेदना के कारण 2 दिन पहले महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के परिजन के मुताबिक जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक द्वारा उनसे प्रसव के लिए 5000 रुपए की डिमांड की गई थी। गरीब परिस्थिति के लोग इतनी राशि का इंतजाम कराने के लिए परेशान होते रहे। कल डॉक्टर को उधार लाकर 5000 रुपए दिए गए। इसके बाद इलाज शुरू किया गया, लेकिन प्रसव में देरी के कारण महिला की बच्चादानी फट गई और कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। हालांकि नवजात की जान बच गई हैं।2 दिनों से अस्पताल में भर्ती महिला का समय पर पैसे के अभाव में इलाज नहीं होने से परिजन भड़क गए। उनका आरोप है कि डॉक्टर द्वारा प्रसव के लिए 5000 रुपए मांगे गए । मृतिका दीपिका के पति जय सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि 2 दिन से उनकी पत्नी जिला अस्पताल में प्रसव वेदना झेल रही थी, लेकिन महिला चिकित्सक द्वारा 5000 की मांग की जा रही थी। इसी के चलते डॉक्टर ने उनकी पत्नी का इलाज शुरू नहीं किया। जब 5000 रुपए की व्यवस्था कर डॉक्टर को दिए, तब इलाज शुरू हुआ। इलाज में देरी होने के कारण उनकी पत्नी की जान चली गई।तोमर ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के लापरवाह सिस्टम के कारण उनकी पत्नी की जान गई हैं । प्रसूता के भाई ने भी डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बहन की जान जाने के आरोप लगाए हैं। पति और भाई ने जिला अस्पताल प्रबंधन से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में जिला अस्पताल में आरएमओ डॉक्टर रानू वर्मा ने बताया कि महिला की पहले नॉर्मल डिलीवरी के प्रयास किए जा रहे थे। इसमें सफलता नहीं मिलने पर उसका कल शाम को सीजर किया गया था। इसके बाद तक वह ठीक थी। लेकिन फिर स्थिति बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उसे पहले एटोनिक यूट्रस हुआ उसके बाद पीपीएच (पोस्ट पार्टल हिमोरेच) विथ पीआईसी हुआ। इसी से उसकी मृत्यु हुई है। यह ऑपरेशन के बाद किसी को भी हो सकता है। बाकी आरोपों के बारे में फिलहाल मैं कुछ नहीं कहूंगा। परिजनों ने आवेदन दिया है। उसकी जांच की जाएगी।

Related posts

कार्य में लापरवाही के चलते गिरी कान्हेगांव सचिव पर गाज, जिपं सीईओ ने दिए हटाने के निर्देश जनपद पंचायत शाहपुर में ली बैठक, निर्माण कार्यों व शासन की योजनाओं की समीक्षा

rameshwarlakshne

भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कंचन पठाड़े को बैतूल भाजपा जिला महिला मोर्चा मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी

Ravi Sahu

जिसने गांव को आदर्श पंचायत नहीं बनने दिया जिसने 15 लाख नहीं मिलने दिया उसके लिए एक करोड …..!!!

Ravi Sahu

दामजीपुरा चिलोर में बना जुए सट्टे का हब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे काफी लम्बे समय से जुआ और सट्टा का कारोबार

rameshwarlakshne

manishtathore

उपभोक्ता आयोग बैतूल का आदेश किसानों को बीमा राशि देना बैंकों की जिम्मेदारी

Ravi Sahu

Leave a Comment