Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

जर्ज़र आँगनबाड़ी भवन, कभी भी हो सकता है हादसाजिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

 

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी,जिला के करंजिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उमरिया के पोषक गाँव कुटेली दादर में आँगनबड़ी की छत और भवन जर्ज़र है। छत से बारिश में पानी टपकता है जिससे बच्चों को बैठने के लिए तक स्थान नहीं रह जाता भी कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आदिवासी बहुल जिले के इस आंगनवाड़ी केंद्र में बैगा जाति के बच्चे भी पढ़ने के लिए आते है।सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विशेष राशि मुहहिया करता है फिर भी आज तक बैगा जाति के लोगो को और उन के बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। मजबूर है छोटे छोटे बच्चे पढ़ने को जर्ज़रआंगनवाड़ी भवन में अब देखने का विषय है कब तक होती है आंगनवाड़ी भवन की मरमत या रिपेरिंग। सरपंच चुननी लाल रशिया प्रशासन से ग्राम में नए आगनवाड़ी भवन निर्माण की मांग कर रहे है। वहीं आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति किरण ठाकुर का कहना है कि आंगनवाड़ी भवन जर्ज़र है कभी भी गिर सकता है। मैंने इस कि जानकारी कई बार विभाग को दी है। फिर भी कोई कार्यवाही अब तक नहीं हो सकी है। ग्रामीण जहां जर्जर भवन में बच्चों को भेजने से डरते है वहीं बच्चे भी भयभीत रहते है साथ ही कार्यकर्ता को भी किसी हादसे का अंदेशा बना रहता है। भवन की स्थिति बहुत जर्जर है और साफ तौर पर यह भवन बच्चों के उपयोग के काबिल तो नहीं दिखता जिस पर प्रशासन को कार्यवाही कर नए भवन में व्यवस्था करनी चाहिए।

Related posts

बारडोली उत्सव समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

*प्रधानमंत्री मंत्री जी का हर्षोल्लास से मनाया जन्मदिवस*

Ravi Sahu

खरगोन एमपीयूडीसी के कार्यपालन यंत्री बैठक से नदारत और सीएम हेल्पलाईन के जवाब नहीं देने पर जारी होगा नोटिस

Ravi Sahu

बूढ़े बालाजी उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य मेला 85 से अधिक मरीजों को जांच उपरांत दी गई दवाइयां

Ravi Sahu

धरनावदा थाना अंतर्गत गोपी सागर डैम के पास 24 वर्षीय युवक ने बीती रात लगाई फांसी हुई मौत

Ravi Sahu

प्रशासनिक सेवा से सेवा निवृत पूर्व आईएएस अधिकारी R B प्रजापति जी ने ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवम् प्रधान मंत्री महोदय को लिखा पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment