Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

क्लस्टर लेवल पर स्वसहायता समूह एवं प्रधानपाठकों की बैठक की गयी, पीएम पोषण शक्ति निर्माण मे मेनू अनुसार भोजन देने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु मिशन अंकुर व दक्षता उन्नयन आवश्यक

पलसूद :-नगर के जनशिक्षा केंद्र कन्या उमावि पलसूद मे क्लस्टर लेवल पर एमड़ीएम पीएम पोषण शक्ति योजना से जुड़े स्वसहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव व सम्बंधित स्कूल के प्रधानपाठको की बैठक बीआरसी राजेश गुप्ता के नेतृत्व मे जनशिक्षक सुरेशचंद्र राठौड़, रामलाल डावर द्वारा आयोजित की गयी शाला मे मेनू अनुसार विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराने, खाना किचन शेड मे बनाने, प्रत्येक शाला मे माँ की बगिया निर्माण करने, विद्यार्थियो को मुंग वितरण, टोल फ्री नंबर पर एमडीएम उपस्थति का एसएमएस करने, जून जुलाई का खाद्यान्न करंट माह मे उठाव, शालाओं मे अतिक्रमण की स्थति, अनुपयोगी भवन, एम शिक्षा मित्र ऐप पर शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थति दर्ज करने,21 प्रकार के दिव्यांग बच्चो की जानकारी, मॉनिटरिंग गूगल लिंक,5 वी,8वी पुनः परीक्षा का आयोजन, साक्षर भारत योजना मे चेतना केन्द्रो का संचालन, स्कूलों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनाने, मिशन अंकुर योजना, हर घर तिरंगा का स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन, शत प्रतिशत नामांकन व मैपिंग,निःशुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण, सहित अकादमिक बिन्दुओ पर चर्चा कर बीआरसी, जनशिक्षकों द्वारा शालावार समीक्षा की गयी है व इन बिन्दुओ पर शालावार पालन प्रतिवेदन अपेक्षित है उक्त पर अपडेट कार्यों को करने हेतु विस्तृत जानकारी सभी शिक्षकों व स्वसहायता समूह के अध्यक्ष सचिव को दी गयी 15 अगस्त तक नामांकित बच्चो का दक्षता उन्नयन पर कार्य किया जायेगा पढ़ाये गये कंटेंट को टीचर शिक्षक डायरी मे शेडूल अनुसार दर्ज करेंगे
सभी शालाये निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित की जाएगी शून्य शिक्षक शालाओं मे या एकल शिक्षकीय शालाओं मे 23 जुलाई तक आवेदन प्राप्त कर लोक शिक्षण संचनालाय के आदेशानुसार शाला प्रबंधन समिति अनुमोदन कर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाये इस अवसर पर प्राचार्य केएच शेख, बीआरसी राजेश गुप्ता, एससी. राठौड़, आरएल डावर,प्रधान पाठक सत्तार खान, आशीष कुशवाह, केवल अलावे,सुरभान रावत, कलसिंग पीपलोदे, काशीराम जमरे,कमलसिंह बघेल, ऐलाश डावर, धन्नालाल जमरे, लोकेश भावसार, लोकेश अलावा, पवन राठौड़, ज्योति डावर, हमीदा कुरैशी, दुर्गा राठौड़, उर्मिला वर्मा, सुनीता सोनी, सावित्री राठौर, मीना जाजमे,सहित सभी प्रधानपाठक उपस्थित रहे

Related posts

सदस्यता अभियान को गति देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव- श्री परिहार

asmitakushwaha

श्री राम कथा स्थल का अंर्तंराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया भूमि पूजन

Ravi Sahu

वाहन चेकिंग अभियान अंतर्गत गढाकोटा रोड़ पर चेकिंग में पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट लगनी हिदायत,साथ ही चालनी कार्यवाही की गई

Ravi Sahu

🔸 कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए

Ravi Sahu

शासकीय माध्यमिक विद्यालय थांदला परिसर के बहार एक विद्यार्थी घायल अवस्था में

Ravi Sahu

40 वर्षीय चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर खाया जहर, महिला की मौत 30 वर्षीय युवक उपचार व्रत चिकित्सालय में

Ravi Sahu

Leave a Comment