Sudarshan Today
देश

जिला पंचायत प्रत्याशी रेखा पांसे ने झोंकी ताकत। किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगा वोट,मिल रहा भरपूर आशीर्वाद।

दामजीपुरा से हरीश लालन राठौर की रिपोर्ट

दामजीपुरा —— जिले का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 21 पूर्ण रूप से आदिवासी क्षेत्र है और यहां से प्रत्याशी है रेखा रवि किशोर पांसे जिनके द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के , गुरवा पिपरिया जेरिया कसमार खंडी सागवाणी जीरू ठाना बटकी का भ्रमण किया जा रहा है एवं घर-घर जाकर संपर्क करते हुए वोट का आशीर्वाद मांगा जा रहा है रेखा पांसे के साथ में भाजपा के जिला महामंत्री युवा नेता राहुल चौहान भी प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं युवाओ से मिल रहे हैं एवं रेखा पांसे को वोट देंने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 21 में पांच प्रत्याशी है जिसमें रेखा पांसे ही योग्य एवं पढ़ी लिखी योग्य उम्मीदवार है क्षेत्र में उनका जनाधार बढ़ता जा रहा है रेखा रवि किशोर पांसे क्षेत्र के लोगों में अपना वर्चस्व बनाते हुए कामयाब नजर आ रही है अभी तक पांच उम्मीदवारो में रेखा रविकिशोर पांशे ही सबसे ज्यादा समर्थन पाने में कामयाब होती हुई नजर आ रही है उनका चुनाव चिन्ह पतंग है एवं मत पर्ची में चौथे नंबर पर उनका नाम है आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दामजीपुरा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली निकालकर रेखा पांशे के वोट का आशीर्वाद मांगा गया जिसमें मंडल अध्यक्ष भूरा यादव उप अधयक हरिश लालन राठौर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इरफान खान महामंत्री जाहिद खान तबरेज खान सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए सबने जिला पंचायत प्रत्याशी के लिए वोट का आशीर्वाद मांगा।

 

Related posts

कलाकारों ने मोह लिया ग्रामीणो का मन रंगारंग कार्यक्रम से ग्रामीणों को किया जागरूक

asmitakushwaha

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है जल संकट विरोध और प्रदर्शन को मजबूर हैं ग्रामीण

Ravi Sahu

बारिश में खराब हो रही फसल तो ये पढ़ें: बारिश से फसलों को नुकसान को कैसे बचाएं, जानें एमपी के सबसे बड़े कृषि विवि के रिसर्च डायरेक्टर से

Admin

भरत अखाड़ा महावीरी झंडा का जुलूस शनिवार की रात शांतिपूर्वक पुलिस के देखरेख में जुलूस निकला गया

Ravi Sahu

अभिमान मानव के पतन कारण है कथा व्यास सौरभ कृष्ण जी महाराज जी।

Ravi Sahu

जीपीएस भी नही आया काम देपालपुर पुलिस ने किया 18 लाख रुपये के वाहन चोरी का खुलासा

Ravi Sahu

Leave a Comment