शाहरुख खान
जनजातीय कार्य विभाग के कर्मचारियों में बेहतर समन्वय एवं पदों के उच्च नीच के भेद को समाप्त करते हुए सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या द्वारा अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिले के समस्त विकासखसण्डों के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक स्टेडियम मैदान खरगोन में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी विभागीय विकासखण्डों के 07 एवं 01 जिले का दल शामिल रहेगा। उक्त सभी दलों में महिला एवं पुरुषों के दल रहेंगे। दल में भृत्य से लेकर सहायक आयुक्त तक सभी भाग ले सकते हैं। उक्त आयोजन का यह द्वितीश् वर्ष है। इसे लेकर महिला शिक्षिकाओं में भी खासा उत्साह है।
उक्त प्रतियोगिता के लिए ट्राफी एवं दलों की जर्सी का 23 दिसंबर को अनावरण समस्त दलों के कोच मैनेजर, कप्तान, उप कप्तान की उपस्थिति में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 खरगोन में किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री आर्या ने चिट्ठी उठाकर टीमों के ग्रुप बनाएं। सहायक आयुक्त श्री आर्या ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी में टीम भावना जागृत हो, हम सभी विभागीय लोगों में एकता हो एवं स्वस्थ रहे, इसी भावना को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कुमरावत खरगोन, श्री दिनेश पटेल भीकनगांव, श्री बसंत वर्मा महेश्वर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता, कोच योगेश वाघ, दीपक वाघ, शाहिद शेख, रफिक खान, राजेंद्र वमार्, भास्कर पाटील उपस्थित थे। संचालन श्री अमित शर्मा ने किया।