Sudarshan Today
shadolमध्य प्रदेश

दो खाई बाज सटोरियां चढ़ें पुलिस के हत्थे

 

आशीष नामदेव सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो

बुढार। शहरी क्षेत्र मे अवैध रूप से अंकगणित का खेल खुलेआम चला रहे दो सट्टा खाई बाज को पुलिस ने पकड़कर उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए मौके से पकड़ कर जूआ एक्ट की कार्रवाई की है जिसमें नगर के नवीन चेलानी पिता मेवल दास चेलानी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 1 आदर्श कॉलोनी, धनपुरी, थाना, बुढार शहडोल एवं आरोपी लक्की उर्फ लखन मुदानी पिता राजकुमार मुदानी निवासी हरे माधव कॉलोनी, थाना बुढ़ार शामिल है । पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, एक अदद मोबाईल फोन, 1940 रुपये नकद एवं एक अदद बिना नंबर की काले रंग की मोटर सायकल जब्त की गयी है ।

 

पुलिस के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई स्थानीय बुढ़ार में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है।

 

सूचना पर बुढ़ार पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी नवीन चेलानी पिता मेवलदास चेलानी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 1 आदर्श कॉलोनी, धनपुरी, थाना बुढ़ार, शहडोल एवं आरोपी लक्की उर्फ लखन मुदानी पिता राजकुमार मुदानी निवासी हरे माधव कॉलोनी, थाना बुढ़ार के पास के कब्जे से 1 नग सट्टा पर्ची, डॉट पेन, एक अदद मोबाईल फोन, तथा 1940 रुपए एवं एक अदद बिना नंबर की काले रंग की मोटर सायकल जब्त की गयी । पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढ़ार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक हरिकिशोर की सराहनीय भूमिका रही।

 

नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भले ही इन सट्टे के खाईवाल को पकड़ा गया हो लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ यह आरोपी बुढार में एक लम्बे समय से बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने का काम रह रहें हैं । इनके पास से जो रकम जप्त की गयी है ,उसे लेकर भी बुढार नगर में चर्चा चल रही है । बहरहाल जिले के नए पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद अब अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गयी है । अब देखना होगा कि जिले में कोयला ,कबाड़ एवं नशीली सामग्री के बढ़ते कारोबार व इसमें लिप्त कारोबारियों के खिलाफ कब कार्यवाहियां शुरू होगी।

Related posts

पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगभग 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित, एक आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

*अपने घर से बिना बताए निकला मानसिक विक्षिप्त युवक,मिला पहाड़ी पर, निचे उतारकर पहुंचाया घर*

Ravi Sahu

नपा के अंदर चल रही थी पीआईसी बैठक बाहर कांग्रेसी पार्षदों ने शहर में व्याप्त जल संकट को लेकर फोड़े मटके जताया विरोध 

Ravi Sahu

भाईदूज पर बहन ने लगाया तिलक भाई ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

हरदा परिवहन विभाग के दल ने 22 यात्री वाहनों की जाँच की

Ravi Sahu

कुंवर शंकर शाह व रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन जिला पंचायत सदस्य ने की जनसभा

Ravi Sahu

Leave a Comment