Sudarshan Today
NARMDAPURAM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को करेंगे सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन

संवाददाता, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा नवनिर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा। इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा। पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं। 14 दिसंबर को होने वाले इस भव्य उद्घाटन के साथ शहडोल और इसके आसपास का क्षेत्र देशभर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा।

Related posts

बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा और पोस्टिक भोजन – सीईओ जिला पंचायत श्री रावत

Ravi Sahu

नागद्वारी मेले में अवैध शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग द्वारा कारवाई जारी

Ravi Sahu

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत ₹75000 का महुआ लहान एवं हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

Ravi Sahu

इटारसी नए बस स्टैंड के स्थान पर पुराने बस स्टैंड से खड़े रहकर भर रहे थे सवारी 7 बसों को किया जप्त

Ravi Sahu

सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने दिलाई शपथ

Ravi Sahu

Leave a Comment