सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट
मंडला। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में भारत ज्योति हायर सेकेन्ड्री स्कूल लालीपुर मण्डला में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान पखवाड़ा अंतर्गत हम होंगे कामयाब कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलाया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई। डिजिटल अरेस्टिंग एवं ऑनलाईन के माध्यम से हो रहे अपराधों के बारे में अपने अनुभव साझा किये और सोशल मीडिया में अनजान लोगों से मित्रता स्वीकार न करने और अपने यूजर आईडी, पासवर्ड एवं ओटीपी किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने के बारे में बताया। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय ने जेंडर आधारित हिंसा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन 181, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, साइबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1930 के बारे में बताया। वन स्टॉप सेंटर, हब और शी.बॉक्स पोर्टल में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों को लघु फिल्म चुप्पी तोड़ो दिखाई गई। स्कूल के प्राचार्य सी.बी. जोसेफ द्वारा सशक्त नारी, सशक्त समाज बनाने के लिये कार्यक्रम की महत्ता बताई गई। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के वाइस प्राचार्य शैलेष पटेल, शिक्षक/शिक्षिकायें, छात्रायें एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।