शहडोल जयसिंहनगर रविप्रकाश शुक्ला (सुदर्शन टुडे)
एक और जहां शासन के द्वारा सरकारी राशि का उपयोग करके शहरी क्षेत्र से दूर ग्रामीण अंचलों में सरकारी भवनो के निर्माण के कार्य के लिए सरकारी राशि जारी कर रहे हैं जिसमें प्रशासन के द्वारा तय मानकों को ताक में रखकर करके अपने मनमानी तरीके से निर्माण कार्य करवा रहे हैं पूर्व में भी के द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों की स्थिति यदि आज जमीन स्तर पर देखी जाए तो वह वह भी अपनी असली कहानी बयां कर रही हैं
*क्या है मामला*
शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बतौडी में 15 में वित्त मत से 900000 की लागत से आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें सरपंच व सचिव की जुगल जोड़ी के द्वारा तय मानको को ताक में रखकर के निर्माण कार्यों को करवाया जा रहा है इस निर्माण कार्य में जहां शासन के द्वारा तय मानको के अनुसार रॉयल्टी की रेत का उपयोग किया जाना था वही इसके विपरीत ग्राम पंचायत की जिम्मेदारों के द्वारा राजस्व व जंगल से चोरी की गई रेत का उपयोग किया जा रहा है जिससे शासन को रॉयल्टी की राशि की हानि हो रही है
*निर्माण कार्य में घटिया स्तर के ईट का उपयोग*
इस आंगनवाड़ी के निर्माण कार्य में जहां उच्च क्वालिटी के सामग्री का उपयोग किया जाना था वही जिम्मेदारों के द्वारा अपनी मनमानी पूर्वक घटिया क्वालिटी के ईट से इस निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया जा रहा है जो देखने पर अपनी यात्रा स्थित स्वयं भी बयां कर रहे हैं
*प्रशासनिक प्रतिक्रिया*
इस निर्माण कार्य के संदर्भ में जब ग्राम पंचायत के सचिव से बात की गई तो उनका कहना था कि यह निर्माण कार्य सरपंच करवा रहे इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है
*श्याम दास चतुर्वेदी*
*सचिव*
वही इस निर्माण कार्य के संबंध में जब उपयत्री से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया और रॉयल्टी वाले रेत व निर्माण सामग्री के संबंध में जानकारी चाहिए गई तो उनका कहना था कि इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है
*हीरामणि मरावी*
*उपयंत्री*
वही इस निर्माण कार्य के संदर्भ में जब ग्राम पंचायत सरपंच से संपर्क किया गया तो उनका कहना था की रेत का जुगाड़ इधर-उधर से कर लिया जाता है और ईट मैंने अपने व्यक्तिगत घर पर बनवाया है जो इस निर्माण कार्य में उपयोग हो रहा है
*सरपंच*
*ग्राम पंचायत बतौडी*