सुदर्शन टुडे गंजबासौदा नितीश श्रीवास्तव
नवागत शहर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परमार ने बताया कि शहर में अवैध मादक पदार्थ जैसे चरस, ब्राउन शुगर, पाउडर, गांजा आदि पर रोक लगाना और शहर को नशा मुक्त करना मेरी पहली प्राथमिकता है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में उन्होंने बताया कि संबंधित ट्रैफिक पुलिस और यातायात को अवरुद्ध करने वाले कारकों से बैठक कर शहर में जाम की स्थिति ना बने इस हेतु विचार विमर्श किया जाएगा। कोलाहल अधिनियम का होगा पालन शहर में विभिन्न आयोजनों में उपयोग होने वाले तेज आवाज के ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं डीजे साउंड का उपयोग कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत करवाया जाएगा। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि विगत दिनों एक वैवाहिक कार्यक्रम में तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर डीजे संचालक पर कार्यवाही करते हुए चालानी कार्रवाई की गई, और उसे पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। कहा कि भविष्य में कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले पर कठोर जुर्माना एवं जप्ती की कार्यवाही भी की जाएगी।