Sudarshan Today
JHASI

नैतिक शिक्षा से ही बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक विकास होगा-भगवान भाई

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर 30 नवम्बर
आज समाज देश और विश्व की स्थिति को हम देख रहे है भौतिक विकास तेजी से हो रहा है | भौतिक विकास से समाज विकसित नहीं होता बल्कि नैतिक शिक्षा से मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक विकास होगा |उन्होंने कहा कि शिक्षा एक बीज है और जीवन एक वृक्ष हैं जब तक हमारे जीवन रूपी वृक्ष को नम्रता ,धैर्यता ,भाईचारा ,आपसी स्नेह, सत्यता इमानदारी आदि सद्गुण रूपी फल नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी है। नैतिकता से हमारे व्यवहार संस्कार में निखार आता है| दिन प्रतिदिन समाज में बढ़ती हिंसा एवं अपराध एक चिंतनीय विषय है नैतिक शिक्षा के द्वारा अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है | अपराध मुक्त समाज के लिए नैतिक शिक्षा आवश्यक है | उक्त उदगार माउंट आबू से ब्रह्माकुमारी के पधारे हुए बी के भगवान भाई जी ने कहे | नगरपालिका पब्लिक इंटर कालेज में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर कार्यक्रम में बोल रहे थे |
कुसंग, व्यसन, सिनेमा और फैशन से आज की युवा पीढ़ी भटक रही है जिससे वर्तमान समय अपराध बढ़ते जा रहे हैं| उन्होंने बताया कि नैतिक शिक्षा और आध्यात्मिकता से ही युवा पीढ़ी को सही दिशा मिल सकती है |नैतिक शिक्षा से ही मानवीय मन में रचनात्मक और सकारात्मक चेतना का विकास होता है |
भगवान भाई ने कहा कि नैतिक शिक्षा से समाज मैं फैली हुई ईर्ष्या घृणा नफरत वैर विरोध और अहंकार को नष्ट किया जा सकता है ।संस्कारित शिक्षा की कमी ही वर्तमान समय अपराधों के मुल कारण है |उन्होंने कहा कि हम विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाज में फैली हुई दुर्भावना और हिंसा चिंता का विषय है |
मऊरानीपुर ब्रह्माकुमारी कि प्रभारी बी के चित्रा बहन जी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सामना कर तनावमुक्त बनने के नैतिक शिक्षा की जरूरत है अपराध मुक्त बनने के लिए आत्मानुभूति की आवश्यकता है |
प्रिंसिपल पंकज वर्मा जी ने कहा कि नैतिक शिक्षा की कमी के कारण मानसिक बीमारियां , शरीर की अनेक बिमारिया हो जाती है जीवन में रूखापन आता है |
अधिशाषी अधिकारी श्री राम जी ने कहा नैतिक शिक्षा से बच्चो में संस्कार आते है ।
स्थानीय ब्रह्माकुमारी सथा कि प्रभारी बी के उमा ने डफली बजाकर कर्मो का गीत गाया |
निवाड़ी ब्रह्माकुमारी कि प्रभारी बी के रचना बहन जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था का विस्तार से परिचय दिया |
कार्यक्रम में संगीता अग्रवाल , महेशचंद्र सराफ, बी के दीक्षा बहन , बी के कल्याणी बहन , बी के आरती बहन भी उपस्थित थे |
कार्यक्रम के अंत में बी के भगवान भाई जी ने मन को एकाग्र करने हेतु राजयोग मेडिटेशन कराया |

Related posts

नकली अवैध शराब की तस्करी, पचवारा के युवा मौत की गिरफ्त में

Ravi Sahu

सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री की हुई घोषणा

Ravi Sahu

दो दिवसीय लाईफ पेंटिंग कार्यशाला: ललित कला विभाग में कला और रचनात्मकता का उत्सव

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर तीन सदस्यों का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस

Ravi Sahu

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

स्वतंत्रता सेनानी सीताराम आजाद की 34वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment