मुरैना। गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोले गए हैं लेकिन इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है ऐसे में लोगों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय, क्लिनिको पर या तहसील जौरा, जिला अस्पताल मुरैना जाना पड़ता है। उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कहने को तो यहां 24 घंटे एएनएम और इलाज की सुविधा मिलना है, लेकिन ताला नहीं खुलने से ग्रामीणों को विकासखंड पहाड़गढ़ के उप स्वास्थ्य केंद्र अहरौली पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र अहरौली मैं एएनएम एवं सी एच ओ मैं से कोई भी उपस्थित नहीं रहता है ऐसी शिकायत मिली तो सुदर्शन टुडे संवाददाता ने दिनांक 27/11/24 बुधवार को वहां जाकर देखा तो उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला पड़ा हुआ था ग्राम पंचायत अहरौली के सरपंच अवधेश त्यागी से बात करने पर पता चला की उप स्वास्थ्य केंद्र पर 3 महीने से ताला पड़ा हुआ है । शासन ने लाखों रुपए खर्च करके ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र इसलिए बनवाए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ मिल सके लेकिन पहाड़गढ़ ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र अहरोली मैं ऐसी स्थिति देखकर लगता है। स्वास्थ्य कर्मी घर बैठे ही तनख्वाह ले रहे हैं! जिला स्वास्थ्य अधिकारी पद्मेश उपाध्याय से संपर्क करना चाह तो नहीं हुआ। जिला स्वास्थ्य अधिकारी को 2 दिन से लगातार फोन पर भी संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अब देखना यह है की ऐसी स्थिति में वरिष्ठ अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करेंगे या फिर यूं ही खाना पूर्ति करेंगे देखना अगले अंक में