Sudarshan Today
MANDLA

कलेक्टर ने की निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक खेल उत्सव में सहभागिता

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल मण्डला के वार्षिक खेल उत्सव में सहभागिता की। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में खेलों का अत्यधिक महत्व होता है। खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ एक टीम के रूप में समन्वय करने की शिक्षा भी देते हैं। अपने काम के प्रति ईमानदार रहें, अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें, सपने देखें एवं उनको पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करें। उन्होंने पालकों का आव्हान किया कि बच्चों को पर्याप्त अवसर प्रदान करें तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए समुचित सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है। खेलों से हमें नेतृत्व तथा प्रबंधन की क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने बच्चों का आव्हान किया कि वे अपने पालकों और गुरूजनों का सम्मान करें तथा उनकी मेहनत और समर्पण को सार्थक करें। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए धैर्य, आत्मविश्वास और कठिन मेहनत आवश्यक है। इससे पूर्व कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट द्वारा फायरगन जलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। विद्यार्थियों द्वारा सदनवार परेड का प्रदर्शन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बैंड प्रदर्शन, रिले दौड़, जलेबी दौड़ और सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य, उप प्राचार्य सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।

Related posts

शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

महिला जिला कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के संबंध में रखी बैठक

Ravi Sahu

जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगेंगे रात्रि चौपाल – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

Ravi Sahu

मृतक महिला के मायके पक्ष ने मोहगाँव थाने में किये रिपोर्ट दर्ज, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाये प्रताड़ित कर मारपीट का आरोप

Ravi Sahu

दिग्विजय सिंग के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के विरोध में कांग्रेसियों ने कराई एफ आई आर

Ravi Sahu

आजीविका से संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता प्रदान करें  डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

Leave a Comment