सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना
पांढुरना के सभी सलून संचालक द्वारा निवेदन किया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र छिंदवाडा जिला मुख्यालय और नांदनवाडी में संचालित किया जा रहा है। कम्प्युटर द्वारा चयन उपरांत प्रशिक्षण के लिये एक-एक कर के पंजीकृत सलून संचालक को बुलाया जा रहा है। कभी छिंदवाडा तो कभी नानदवाडी में विधानसभा कौषल प्रषिक्षण प्राप्त करने आने को कह रहे है। लेकिन गरीब वर्ग इतनी दूर प्रशिक्षण प्राप्त करने में आर्थिकं रूप से कमजोर है। इस कारण निवेदन करता द्वारा कहा गया कि शासन प्रशासन तक हमारी मांग पहुंचाकर पांढुर्ना मुख्यालय में ही कौषल प्रषिक्षण केन्द्र शिघ्र प्रारंभ किया जाएं जिससे हम सभी स्थानीय पांढुर्ना केन्द्र में प्रषिक्षण प्राप्त कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
जिसमे आवेदनकर्ता संजय धानोरकर,
प्रतिक राऊत,आमप्रकाश मानकर
,जितेन्द्र अतकरे,मंगेश बाबुलकर,गुलशन राउत उपस्थित रहे।