सुदर्शन टुडे ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार
बोडा: नगर बोड़ा के वार्ड 02,15 में आने वाले शहर के छोटे पुल पर निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। पुल के दोनों ओर सीमेंट की दीवारें बनाई जा रही हैं, और सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इसके तहत सड़क को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। और निर्माण एजेंसी ने दूरी से दीवार बना दी थी उसे भी तोड़ा गया हे। निमार्ण एजेंसी को नया निर्माण करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद की टीम और सीएमओ के नेतृत्व में जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। अतिक्रमण हटने के बाद अब सड़क चौड़ी हो रही है, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और आम जनता को राहत मिलेगी। सीएमओ भगवान सिंह भिलाला ने बताया कि यह कार्य नगर के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। पुल का रोड़ चौड़ा होने से आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिलेगी। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और नगर परिषद को धन्यवाद दिया है।इस निर्माण कार्य से क्षेत्र में यातायात को बेहतर बनाने और नगर के सौंदर्यीकरण में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भगवान सिंह भिलाला,लेखा पाल ओमप्रकाश शर्मा, इंजीनियर धर्मेंद्र तिवारी, ठेकेदार भरत राठौर, पवन राठौर, सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद अमला मौजूद था