Sudarshan Today
Other

कलेक्टर की रात्रि चौपाल में आई समस्याओं के निराकरण के लिए आज ग्राम पंचायत घोघरा में जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न

 

 

सुदर्शन टुडे
सँभागीय ब्यूरो चीफ-पुरषोत्तम साहू

*दमोह/हटा-* कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत घोघरा में आज जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी हटा राकेश मरकाम की अगुवाई में जनपद पंचायत हटा द्वारा आयोजित किये गए शिविर में ग्राम पंचायत घोघरा, चोरईया और बछामा के ग्रामीणों के आधारकार्ड, समग्र आई.डी., जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, खाद्यान कूपन, बी.पी.एल., आधार ई-केवाईसी, राजस्व प्रकरण, महिला बाल विकास सहित पँचायत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित हितग्राहियों के कार्य पूर्ण किये गए। ज्ञात हो कि गत सप्ताह कलेक्टर श्री कोचर इस ग्राम में रात में पहुंचकर चौपाल लगाकर घोघरा और आसपास के ग्रामवासियों से चर्चा की थी, उनकी समस्याएं सुनी थी और उन्होंने एस.डी.एम. को निर्देश दिए थे शिविर आयोजित कर उनकी समस्याओं को निराकृत किया जाये।

हटा एसडीएम राकेश मरकाम, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार ने घोघरा पहुंचकर शिविर का जायजा लिया और स्टॉल लगाए कर्मचारियों से बात कर ग्रामीणों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया।

इस अवसर आयोजित शिविर में प्राप्त 162 आवेदन पत्रों में से 127 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। इसमें समग्र ई-केवाईसी के 09 में से 09 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जनपद पंचायत को प्राप्त एक आवेदन जिसका निराकरण किया गया, नवीन पात्रता पर्ची के दो आवेदन जिनकी फीडिंग कर दी गई है, खाद्यान पर्ची में नवीन सदस्य जोड़ने के 19 आवेदनो का निराकरण किया गया। जाति प्रमाण पत्र के 05, आय प्रमाण पत्र के 02, निवास प्रमाण पत्र के 03, जन्म प्रमाण पत्र के 38, नवीन आधार कार्ड के 12 और आधार कार्ड अपडेशन के 51 आवेदन आये, इस प्रकार इन आवेदनों को लोक सेवा के तहत लिया गया और त्वरित कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग के 15 आवेदन जिसमें से 10 का मौके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश एसडीएम श्री राकेश मरकाम ने दिये।

शिविर में ग्राम पंचायत घोघरा सरपंच बबीता आत्मासिंह लोधी, सचिव जयंत पटेल, पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन, पंचायत इंस्पेक्टर राजेश पाराशर, उपयंत्री राकेश खरे, सहायक यंत्री अमर सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी वीरपाल चौधरी, आपरेटर शिवानी साहू, ए.डी.ओ. गौरव सिंघाई, पी.सी.ओ. पी.सी. कोकडे, ग्राम रोजगार सचिव हरेंद्र राय, सचिव स्वदेश त्रिपाठी, सरपंच गोबन्दी आदिवासी सहित अमले की उपस्थिति रही।

Related posts

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दे रहे निमंत्रण

Ravi Sahu

उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के तीर्थयात्री बस दुर्घटना में हुए घायल

Ravi Sahu

बालीपुर में ग्राम पंचायत पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण किया

Ravi Sahu

बाईक पर सवार महिला की स्पीड ब्रेकर पार करते समय बाईक से गिरकर हुई मौत

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरातन स्वयंसेवकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया 

Ravi Sahu

गुरु पूर्णिमा पर भारत -नेपाल की मैत्री का दिखा असर

Ravi Sahu

Leave a Comment