भौरासा निप्र ! भौरासा नगर के सरकारी स्कूल पिछले कई दिनों से अखबारों की सुर्खी बना हुआ है मामला है एक शिक्षक पॉलिटिकल साइंस के शिक्षक का उच्च प्रभार का पद रिक्त जो शिक्षक मुन्नालाल अंगोरिया के द्वारा भौरासा के स्कूल में ज्वाइन कर कर भर दिया गया अब इन दिनों फिर से एक बार देवास जिला शिक्षा अधिकारी के एक आदेश से यहां के सैकड़ो बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जाता नजर आ रहा था जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा यहां लग भग 20 से 22 साल बाद एक रिक्त पद भर गया था लेकिन एक आदेश से यहां पदस्थ हुए शिक्षक फिर से पीपलरावा में पहुंच गए और शिक्षक को भौंरासा से कार्यमुक्त भी नहीं किया गया अब देखा जाए तो यहां अतिथि शिक्षक भी नहीं रख सकते है जब इस संबंध में पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की तो उनके द्वारा फिर से वही रटा रटाया जवाब दिया गया था की जल्द ही तीन चार दिन में वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी लेकिन यहा पर श्री हरि भाऊ उपाध्याय शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय भौरासा में लगभग 20 से 22 साल से पॉलिटिकल साइंस के शिक्षक का उच्च प्रभार का पद रिक्त था जो जानकारी के अनुसार अगस्त में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पीपलरांवा के एक शिक्षक मुन्नालाल अंगोरिया को भौरासा का पॉलिटिकल साइंस का उच्च प्रभार दिया गया! प्रभार मिलने के बाद दिनांक 13 अगस्त 2024 को शिक्षक द्वारा ज्वॉइन भी कर लिया गया था किन्तु वह फिर 29 अगस्त से शिक्षक ने विद्यालय आना बंद कर दिया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पीपलरांवा के नागरिकों की मांग पर शिक्षक मुन्नालाल अंगोरिया को पीपलरांवा विद्यालय में फिर से पदस्थ कर दिया गया ! वही पिछले दिनों पार्षद भादर सिंह भाटिया द्वारा मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि अगर जल्द ही भौंरासा में शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई तो धरना आंदोलन किया जाएगा इसके बाद भी आज दिनांक तक कोई भी व्यवस्था नहीं होने पर आज स्कूल के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनकच्छ सी.एल.पैठारी के दूरभाष पर सोमवार तक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया इस धरने में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चंद्र ईनानी, पार्षद भादर सिंह भाटिया, पार्षद अबरार गांधी, पार्षद राजेंद्र यादव, पार्षद संदीप चावड़ा, पार्षद गुलरेज मदनी,देवी सिंह यादव,महेश जासवाल,पीरू भाई ठेकेदार,चाद खा पठान, रमेश ठाकुर, गट्टू दरबार, कैलाश सिंह ठाकुर,अशोक विश्वकर्मा, आदि लोग मौजूद रहे धरना सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 2:00 तक चला रहा सोनकच्छ शिक्षा अधिकारी सी.एल.पैठारी के फोन पर आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने फोन पर सोमवार तक का आश्वासन दिया गया है व पार्षद भादर सिह भाटिया द्वारा कहा गया कि अगर सोमवार तक कोई व्यवस्था नहीं होती है तो मंगलवार, बुधवार को फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा !
previous post