Sudarshan Today
rajgarh

प्लांट से ऑक्सीजन के कॉपर पाइप चोरी।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़।जिला चिकित्सालय भवन से लगातार चोरी की वारदाते सामने आ रही है। ऐसा नहीं है कि चोर सिर्फ वहा आने वाले मरीज या उनके परिजनों के वाहन के साथ ही अन्य सामग्री को ही चोरी करते हैं। जबकि चोरों द्वारा अब शासकीय संपत्ति को भी निशाना बनाया जा रहा है। जहां पूर्व में चोरों ने ऑपरेशन थिएटर में जाने वाली कॉपर की पाइपलाइन के साथ ही ऐसी की केबल आधी को भी चुरा कर ले गए थे। जिससे लंबे समय तक जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड में बने ओटी में ऑपरेशन नहीं हो सके थे। इसके कारण लंबे समय तक ऑपरेशन होने वाले मरीज को बाहर के अस्पताल में जाना पड़ा था। लेकिन बाद में नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के जिले में आते ही उन्होंने इस चोरी को ट्रेस करते हुए चोरों से अन्य सामग्री भी बरामद की थी। इसके बाद यहां सीजर ऑपरेशन होना शुरू हुए थे। लेकिन इस बार चोरों ने जिला चिकित्सालय में नए निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के लिए हाल ही में बनाए गए नए ऑक्सीजन प्लांट से चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बिछाई गई कॉपर की पाइपलाइन को बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात में अपना निशाना बनाया और वहां बिछाई गई कॉपर की एक लंबी पाइप लाइन को चुराकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह पाइपलाइन कॉपर की होने के कारण महंगे दामों में बाजार में मिलती है। यही कारण है कि चोरों ने इसे अपना निशाना बनाया। इस बात की जानकारी उस वक्त लगी जब नए ट्रामा सेंटर में पहुंचने वाली ऑक्सीजन की टेस्टिंग का कार्य करने गुरुवार को सुबह टीम प्लांट पर पहुंची। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने चोरी की वारदात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिस पर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।

इनका कहना

जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट से कॉपर पाइप लाइन चोरी होने की जानकारी सामने आई हे।सीसीटीवी आदि के माध्यम से पड़ताल करते हे। और चोरी की वारदात को अंजाम देने वालो को जल्द पकड़ कर न्यायालय में पेश करेंगे।

वीर सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी कोतवाली

Related posts

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

Ravi Sahu

स्थापना दिवस पर हितग्राहियों को दी भाजपा के इतिहास की जानकारी।

Ravi Sahu

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया नरसिंहगढ़ ब्लॉक के विभिन्न स्कुलों का औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

हम सब जनता के सेवक,पार्टी सिर्फ माध्यम होती है! विधायक

Ravi Sahu

कालीपीठ पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

प्रतिमा स्थापना के साथ ही पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ।

Ravi Sahu

Leave a Comment