सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन
खरगोन राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी सगठन के बागेश्वर धाम से ओरछा तक निकलने वाली पदयात्रा में शामिल हुए जिसमें सर्वश्री अयोध्या वामन पीठाधीश्वर श्री वैदेही वल्लभ शरण दास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामराज संकल्पना ट्रस्ट व मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय हिंद वाहिनी संगठन श्री रमेश चंद द्विवेदी (राजू भैया) राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन व मुख्य संरक्षक श्री राम राज्य संकल्पना ट्रस्ट अयोध्या धाम व राष्ट्रीय महामंत्री नवीन चंद्र शुक्ला राष्ट्रीय मन्त्री शरद नामदेव अध्यक्ष राकेश तिवारी कमलेश नामदेव श्री संजय प्रताप सिंह एडवोकेट मनीष गुप्ता आकाश कनौजिया विकास कनौजिया व हजारों राष्ट्रीय हिंदू वाहनी संगठन व श्रीराम राज्य संकल्पना ट्रस्ट के कार्यकर्ता आज बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ पदयात्रा में शामिल हुए व महाराज जी के साथ बैठ कर भोजन प्रसाद पाया बा भोज उपरांत( राजू भैया )व बाघेश्वर धाम महाराज जीसे चर्चा की व एक साथ मंच पर रहे मंच पर व हिंदू राष्ट्र को वनाने की उदघोषणा की व महाराज जी ने नारा दिया जात पांत का भेद बुलाकर सारे भारतवर्ष के हिंदुओं को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित किया बाटेंगे तो काटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे मंच से नारा दिया की जात बात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई ऐसा नारा दिया