सुदर्शन टुडे
सँभागीय ब्यूरो चीफ-पुरषोत्तम साहू
*दमोह/हटा-* ब्लाक की ग्राम पंचायत भैंसा में ग्राम पंचायत अमले की मनमानी और उदासीनता से ग्रामीण परेशान हैं ,आलम यह है कि यंहा योजनाओं के लाभ से बन्छित हितग्राहियों द्वारा cm हेल्पलाइन में शिकायत का भी कोई असर नही हो रहा और अधिकारी बिना निराकरण के ही अपनी मर्जी से रिपोर्ट प्रस्तुत कर शिकायत बन्द कर देते हैं।
ताजा मामला भैंसा गांव से आया है,शिकायत कर्ता अजय पटेल का आरोप है कि उनसे बिना संपर्क किए ही अधिकारी अपने मनमाने तरीके से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का जवाब प्रस्तुत कर देते हैं जब पत्रकार भारती अहिरवार ने शिकायतकर्ता अजय पटैल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की शौचालय का आवेदन उनकी दादी श्रीमति शीलरानी पटैल पति स्व श्री भुवानी प्रसाद पटैल के नाम से था जिनका शौचालय का निर्माण तो बहुत पहले हो गया था लेकिन प्रोत्साहन राशि आज दिनाँक तक नहीं मिली थी जिस कारण से उन्होंने सीएम हेल्पाइन पर शिकायत की लेकिन सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी अधिकारी शिकायतकर्ता से संपर्क किए बिना और फिजिकल वेरिफिकेशन किए बिना बैठे बैठे अपडेट करने में लगे हुए हैं। जबकि शिकायत एल1 एवं एल 2 अधिकारी से एल 3 अधिकारी के पास पहुंच चुकी हैं।