सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट
मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्टेडियम ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैदान को आधुनिक तरीके से सुसज्जित करें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 5 दिसम्बर से खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य, नगर पालिका सीएमओ गजानंद नाफडे़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मैदान की साफ-सफाई एवं झाड़ियों को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की देख-रेख के लिए एक कर्मचारी नियुक्त करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रोलर और रेजर के माध्यम से मैदान को समतल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि मैदान में पानी की आवश्यकता के लिए बोरवेल का संचालन पुनः चालू करें। मैदान में आवश्यकतानुसार मिटटी डालवाएं। कलेक्टर ने कहा कि नमामि सेवा अभियान के तहत शनिवार को श्रमदान के माध्यम से स्टेडियम ग्राउंड की साफ-सफाई की जाएगी।