सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर
झिरन्या। एक 16 वर्षीय किशन की जान आज इमरजेंसी परिवार एजुकेशन सोसायटी के धर्मेंद्र सिसोदिया और नीलेश द्वारा बचाई गई। यह घटना उस समय हुई जब किशन को करंट लग गया था और उसकी हालत गंभीर हो गई थी। तुरंत मौके पर पहुंचे धर्मेंद्र सिसोदिया और नीलेश ने बिना किसी देरी किए शिवना से PHC गोराडिया के लिए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोराडिया में मेडिकल ऑफिसर श्री महेंद्र अखाड़े के द्वारा उपचार प्रदान किया और उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर धर्मेंद्र सिसोदिया ने खरगोन अस्पताल पहुंचाया।
खरगोन अस्पताल में डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया और अब किशन की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। इस कार्य में धर्मेंद्र सिसोदिया और नीलेश की तत्परता और समझदारी को क्षेत्रवासियों ने सराहा। उनके योगदान से न सिर्फ एक जान बचाई गई, बल्कि समुदाय में सुरक्षा और तत्परता का संदेश भी दिया गया।
स्थानीय निवासियों और विजय सिंह गौड CFA समाजसेवी और धर्मेंद्र यादव ने इस बहादुरी भरे प्रयास के लिए धर्मेंद्र और नीलेश की सराहना की और उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। ऐसे कृत्य समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं और यह एक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं कि जब समुदाय मिलकर काम करता है, तो कोई भी संकट टाला जा सकता है।
धर्मेंद्र और नीलेश की यह तत्परता और साहसिक कदम निश्चित रूप से एक प्रेरणा है, जो दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा।