Sudarshan Today
Other

अभा विद्यार्थी परिषद के संघर्ष से किल्लौद ब्लॉक की सड़कों पर दौड़ेगी सी.एम. राइज विद्यालय किल्लौद की बसे।

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता
शंकर सिंह सोलंकी

किल्लौद* । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष से किल्लौद ब्लॉक की सड़कों पर दौड़ेगी सी.एम. राइज विद्यालय किल्लौद की बसे,जैसा कि विधित है विद्यालय में बस संचालन के संबंध में लगभग एक तिहाई सत्र निकल चुका है ओर बसों का संचालन नहीं हुआ था इसी के संदर्भ में बार बार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दी जा रही थी और निवेदन किया जा रहा था किंतु बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था,इसी कारण 14 व 15 अक्टूबर 2024 को विद्यार्थी परिषद द्वारा समाया कंपनी व जिला प्रशासन के विरोध में छात्र आंदोलन किया गया था,विद्यालय में 7 बसों का अनुबंध हुआ है उनका संचालन किया जाए ऐसी मांगे रखी थी,तब कही जाकर जिला शिक्षा अधिकारी ने फोन के माध्यम से सह मंत्री शैलेन्द्र चौहान बंजारा से बात करी और तत्काल में एक बस का संचालन किया था और आश्वाशन दिया था कि 1 ओर बस का संचालन शीघ्र किया जाएगा,2-2 आश्वाशन के बाद भी बसों का संचालन नहीं हो पाया था,जो कि आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को विद्यार्थी परिषद के संघर्ष से बसों के संचालन हेतु बसे उपलब्ध करवा दी गई है जिसका संचालन कल से किया जाएगा,उपस्थित 2 बसों की संचालन की जिम्मेदारी प्राचार्य द्वारा ली गई है, ओर अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि आगामी समय में ओर बाकी बसों का संचालन शीघ्र समय अनुरूप किया जाएगा,नगर मंत्री सुनील राठौड़ ने बताया कि लगभग एक माह की लड़ाई लड़ने के बात आज जाकर सफलता मिली है और बसों का संचालन हो पा रहा है,आगामी समय में यदि बसों का संचालन नहीं होता है तो फिर विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के साथ खड़ी है और हर लड़ाई लड़ने को तत्पर है,बसे उपलब्ध करवाते समय नगर मंत्री सुनील राठौड़,सह मंत्री शैलेन्द्र चौहान बंजारा,रोहित गोहर,मिथुन पंवार,पूनम अमकरे,दीपक पटेल,अजय पंवार,मोहित मीणा एवं समाया कंपनी के प्रतिनिधि अरशद खान,प्राचार्य व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

जहां रनों के लिए तरसे बल्लेबाज, उस नए नवेले स्टेडियम पर चलेगा बुलडोजर, 248 करोड़ होंगे धुंआ-धुंआ, जानें वजह …

Ravi Sahu

भाईसाहब आतंक वादी ओसामा को ओसामा जी कहकर बुलाते हैं जैसे वो इनका व्याई जी हों – डॉ. मोहन यादव लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने आमसभा दिग्विजय सिंह पर किया हमला

Ravi Sahu

सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन प्रारंभ

Ravi Sahu

306 लाख की लागत से बन रहे नवीन स्वास्थ केंद्र का हुआ भूमि पूजन

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से दिया जा रहा योजनाओं का लाभ 

Ravi Sahu

जेसीबी मशीन से कार्य के साक्ष्य छिपाने मजदूरों से किया जा रहा काम

Ravi Sahu

Leave a Comment