जिला ब्यूरो धनेश कुमार कि रिपोर्ट(सुदर्शन टुडे न्यूज़ )
परसवाड़ा :- गत रात्रि दो युवक बाइक से बैहर लामता रोड पर एक पेड़ से टकरा गयी पूछने मौका स्थल पर एक पुलिस कर्मी पाया गया पूछने पर पर पता चला कि 108 को लगाया गया फ़ोन समय पर 108 नहीं पहुच पायी थी दोनों युवकों को बेहोसी अवस्था मे पाया देखा गया बाइक का नंबर भी अज्ञात था…