(संजय त्रिपाठी ब्यूरो आगरा मण्डल )
फिरोजाबाद, 12 नवंबर 2024.
गांव नगला चुरा में विश्व टीकाकरण दिवस के मौके पर जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रेरित करने वाले नारे लगाते हुए लोगों को टीकाकरण कराने की अपील की।
प्राथमिक विद्यालय व ज्ञान गंगा इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के अलावा आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आमजन रैली में शामिल हुए। इस बीच लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमलता ने संपूर्ण दस्त प्रबंधन के लिए डब्लूएचओ के सात सूत्र और बिंदुओं पर चर्चा करते हुए हाथ धोने के बारे में बताया। इस बीच ओआरएस का कॉर्नर लगाकर डेटॉल डायरिया नेट जीरो का महत्व समझाते हुए लोगों को जानकारी दी । सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। महिला और बच्चों को 20 सेकंड तक हाथ धोने का सही तरीका बताया और टीकाकरण के लिए जागरूक किया। रैली में 825 लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर फार्मासिस्ट वेद प्रकाश, एलटी शिवकुमार, स्टाफ नर्स सुमन, एएनएम निर्मला, फार्मासिस्ट अमन, प्रधान जमुना देवी, समूह सखी अनीता देवी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विकास चतुर्वेदी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह, गुलाबी दीदी, नीरू देवी, रूबी आदि मौजूद रहे।
———-
यह दी गई जानकारी
– 1 डेटॉल साबुन से हाथ धोना
– 2 सुरक्षित स्वच्छ पेयजल
– 3 सुरक्षित शौचालय
– 4 स्तनपान
– 5 रोटा वैक्सीन
– 6 जिंक की टैबलेट
– 7 ओआरएस का घोल