फिरोजाबाद. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अराँव पर वाँछित इनामिया अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र छोटे सिह निवासी ग्राम सरैया थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद जो लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहा था, मंगलवार को एसओजी व सर्विलांस एवं थाना अराँव पुलिस की संयुक्त टीम की मदद से सकतपुर पिडसरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । जिसके द्वारा पूर्व मे विक्रय की हुई जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके पुनः बैनामा दूसरे के नाम कर देने का अपराध कारित किया गया है । अभियुक्त से पूँछताछ पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त साधु भेष में अपने आप को पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए विभिन्न स्थलों पर छुपकर रह रहा था जिससे उस पर कोई शक न कर सके ।