Sudarshan Today
Other

१५० वी बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर बाग जयस् संगठन ने अंतिम सम्पन्न

 

(संजय देपाले )* सर्व सहमति लेकर १५ नवम्बर भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाये जायेगी इस उपलब्ध पर जनपद के बाग क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण वासियों से चर्चा करके इस बार भगवान टंट्या भील के मंदिर के प्रांगण मे सर्व समाज का भगवान बिरसा मुंडा अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा!इस विचार के सूत्रधार बाग विकासखंड के राणा पुंजा भील संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मकवाना-राजेन्द्र भूरिया और जयस् संगठन के सदस्य द्वारा मिलकर यह निर्णय लिया गया की भगवान बिरसा मुंडा की १५० वी जंयती पर सर्व समाज का अन्नकूट किया जायेगा!जिस धरती-आबा पुत्र महा मानव भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा!जिसमे सर्व समाज को सार्वजनिक रूप से सभी समुदाय आमंत्रित है!भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की रूपरेखा सभी आदिवासी परिवार के संगठनों ने मिलकर डाक बंगले मे तय करी!आदिवासी समाज के परिवार का बाग जयस् संगठन ने उलगुलान जिन्दाबाद और अबुआ दिसुम-अबुआ राज के विचारधारा के साथ धरतीपुत्र महामानव क्रांतिसूर्य योद्धा भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती को लेकर अंतिम बैठक विशेषरूप से योजनाबद्ध चर्चा करके गई!जिसमें आदिवासी समाज के जयस् संगठन के सदस्य शामिल हुए थे!जिसमें 15 नवंबर को लेकर जनसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ऊपर चर्चा की गई थी! आदिवासी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी तथा विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम बिरसा मुंडा जयंती पर होने जा रहा है!इसमे शामिल बाग जयस् संगठन के सदस्य चन्दू रिसावला,सरदार देसाई,राणा भूरिया,सोहब्बत काटी,मोहन अनारे,श्रीराम चौहान,गंभीर भंवर,ईडा बडवा,श्रीराम चौहान,कैलाश कटारे,कैलाश सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपना मत रखा!भगवान बिरसा मुंडा जयंती को विशेष किया जाये!संचालन भैरूसिंह अनारे तथा आभार जयस् संगठन प्रभारी राजू पिपरी के द्वारा व्यक्त किया गया!

Related posts

तहसीलदार ने जनपद पंचायत का सीईओ पद का प्रभार लेते ही सचिवों को ई-केवायसी कराने के दिए निर्देश

Ravi Sahu

नेशनल हाईवे एनएचएआई चैयरमेन से सांसद ने की भेंट

Ravi Sahu

13 मई को करें मतदान – पीले चावल देकर मतदाताओं को वोट देने के लिए किया जा रहा है आमंत्रित

Ravi Sahu

मुरादाबाद मंडल में गौकशी थमने का नाम नहीं ले रही है थाना इंचार्ज अधिकारीयों को बदनाम करने में लगे हैं

Ravi Sahu

देश भक्ति जन सेवा की शपथ लेने वाले सेवनिर्वित्त पुलिस कर्मी की धोखाधड़ी ने उड़ाई गरीब की नींद

Ravi Sahu

नगर पंचायत राजपुर बीआरसी कार्यालय के बाहर लगा गंदगी का ढेर

Ravi Sahu

Leave a Comment