पचोर सुदर्शन टुडे
पड़ाना नगर के बीचो-बीच ठीक मेन गांधी चौक बस स्टैंड पर स्थित शासकीय एकीकृत कन्या एवं माध्यमिक शाला की दीवार से सटे हुए स्वास्थ्य विभाग का भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के साथ खंडहर हो करके अनुपयोगी साबित हो रहा है तथा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवास कॉलोनी में बन जाने के कारण उक्त भवन 1998 से देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुका है उक्त भवन से जहरीले जीव-जंतु भी निकलते रहते हैं तथा जिसका गिरने का भय भी ग्रामीणों को लग रहा था इसी के चलते चार महा पूर्व नगर के दर्जनों लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण करीब 90 वर्ष पुराने भवन को गिराने को एक आवेदन दर्जनो ग्रामीण जन लोगों के द्वारा हल्का पटवारी शहजाद का मंसूरी की रिपोर्ट एवं ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के साथ आवेदन सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय को करीब 4 को महा पूर्व दिया गया जिस पर एसडीएम के द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को जांच कर जर्जर भवन को जनहित में ध्यान रखते हुए गिराया जाने की बात कही गई थी वही लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रका जर्जर भवन मेरे भी संज्ञान में था उक्त क्षतिग्रस्त भवन को जनहित में ध्यान रखते हुए तुरंत गिराने की कार्रवाई की जाएगी परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस और ध्याननहीं दिया जा रहा है कैलाश टेलर मुकेश जलोदिया नगीन जैन नारायण परमार संतोष चतुर्वेदी प्रदुमन परमार दिनेश परमार सतीश गोस्वामी सहित अन्य लोगों ने जल्द ही जर्जर एवं खंडहर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन को गिराए जाने की मांग की है