दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधीकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में आम जनमानस को साइबर अपराध के प्रति जागरूता करनें की कड़ी में फायर स्टेशन स्थित एन.सी.सी. कैम्प में साइबर जागरूता की क्लास चलायी गयी। जिसमें उपस्थित अधिकारी कर्म0गण व उपस्थित समस्ट कैडेड्स को साइबर क्राइम क्या होता है, साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है । और यदि किसी के साथ साइबर क्राइम हो जाता है तो उसके सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करायी गयी। समस्त कैडेड्स से उनके मन में उठने वाले सवालों को साइबर क्राइम टीम द्वारा सहजता से सुनकर उनके उचित जवाब उपलब्ध कराये गये। हेल्पलाइन नम्बर 1930 ,155260 ,112 के बारे में जानकारी दी गयी। साइबर क्राइम पोर्टल संचार साथी पोर्टल आदि आम जन मानस के लिए लाभप्रद अन्य सभी पोर्टस्ट की जानकारी मौजूद अधिकारी कर्म0गण व कैडेड्स को दी गयी ।साइबर जागरूकता टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 श्री कमल किशोर दुबे,साइबर क्राइम व आरक्षी शमसुद्दीन,साइबर क्राइम व आरक्षी गोपाल द्विवेदी,साइबर क्राइम व आरक्षी मोनू यादव,साइबर क्राइम व म0आ0 कुंती अग्रवाल,साइबर क्राइम व म0आ0 श्रुति मिश्रा,साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद उन्नाव रहे।