Sudarshan Today
morena

बिना सीसी खारंजा, नाला निर्माण कराए ही शासन को लाखों रुपए का लगाया चूना। सरपंच,सचिव ।

मुरैना। ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण कार्य होने के तो आपने कई मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन मुरैना जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया के सरपंच, सचिव का एक नया कारनामा सामने आया है। जहां जिम्मेदारों के द्वारा बिना नाला, सीसी खारंजा निर्माण कार्य कराए ही नाला सीसी सड़क निर्माण सामग्री के नाम पर लाखों रुपए निकाल कर शासन को चूना लगाया जा रहा है। दरअसल जनपद पंचायत मुरैना अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया के सरपंच और सचिव के द्वारा बिना नाला, सीसी सड़क निर्माण कराए ही आपसी साठ गांठ कर पांचवा राज्य वित्त से 545000 रुपए आहरण कर लिया गया है। बता दे की ग्राम पंचायत इमलिया में नाला सीसी खारंजा निर्माण कार्य पांचवा वित्त से पंचायत भवन से जाटव वाली गली तक निर्माण कार्य पूर्ण होना था लेकिन जिम्मेदारों ने नाला ना बनाकर नाली का अधूरा निर्माण कार्य किया है। सीसी खारंजा निर्माण कार्य तो हुआ ही नहीं और रुपए निकालिए गए हैं। लेकिन जिन्हें सीसी सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने अपनी ही जेब भरने का कार्य किया। बिना सीसी सड़क निर्माण कराए ही सामग्री खरीदी का फर्जी बिल लगाकर सरकारी राशि का बंदर बांट किया गया है। ऐसे आरोप पंचायत वासियों ने मौखिक एवं लिखित में लगाए हैं।

इनका कहना

नाला,सीसी खारंजा निर्माण कार्य पंचायत भवन से जाटव वाली गली का पूर्ण करवा दिया गया है। सरपंच पति राकेश बघेल।

इनका कहना

मेरा कुछ कहना नहीं है मैं तो चुप हूं। आप तो अपनी इच्छा से लिख दो। मैं कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हूं। शिवराज परमार सचिव

इनका कहना

सहायक यंत्री ध्वनिक मिश्रा को भेज कर चेक करवा देता हूं। और कार्य पूर्ण करवाता हूं। कार्य पूर्ण नहीं करेंगे तो रिकवरी करेंगे। जांच कर कार्रवाई करेंगे। मुरैना जनपद सीईओ महावीर जाटव

इनका कहना

मैं दिखवाता हूं। सहायक यंत्री ध्वनिक मिश्रा

Related posts

पशु चिकित्सालय पर लटका ताला, पशुपालक इलाज के लिए परेशान

Ravi Sahu

जौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं लोकसभा प्रभारी के नेतृत्व में मंडलम,सेक्टर की बैठक हुई संपन्न 

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत चचेडी सरपंच, सचिव ने शासन को लगाया करोड़ों रुपए का चुना, कागजों में ही हुए निर्माण कार्य

Ravi Sahu

शिक्षक कर रहे हैं छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, कई स्कूलों पर लटके ताले

Ravi Sahu

नगर निगम क्षेत्र में मिठाई की दुकानो एवं ठेलो पर खुले में बेची जा रही है खाद्य सामग्री

Ravi Sahu

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment