संवाददाता रानू जावेद खान सुदर्शन टुडे,जवेरा दमोह
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)धर्मेन्द्र सिंह लोधी
ने विजयदशमी के अवसर पर अपने विधानभा क्षेत्र के जबेरा मुख्यालय पहुंचे,बुंदेली परंपरा के अनुसार बरेदी नृत्य पर अपने आप को रोक न पाए और ढोलक बजाते हुए भक्ति रंग में नाचते नजर आये । इसके पहले भी मंत्री के मंजीरा बजाते एवं भजन गाते हुए विडियो सामने आया था।अब एक अलग ही अंदाज में अपनी बुंदेली संस्कृति की परंपरा का निर्वाहन करते हुए दिखाई दिए है जिससे विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में चर्चा का विषय बना है।