पचोर राजेश भारतीय सुदर्शन टुडे।
राजगढ़ जिले के पचोर नगर से श्री श्री 1008 अनंत विभूषित शनि धाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामगिरी जी महाराज डांडावाले बाबा 70 वर्ष की आयु में तीसरी बार 06 अक्टूबर रविवार को शनि मंदिर आश्रम पचोर से प्रातः 08 बजे शनि सिंगापुर की तीसरी बार पदयात्रा प्रारम्भ करेंगे। श्री रामगिरी महाराज पैदल चल कर तलेन शुजालपुर आष्टा से होते हुए कई नगरो से निकलेंगे जहां उनका जगह जगह स्वागत होगा।श्री रामगिरी महाराज लगभग एक महा की पदयात्रा कर शनि सिंगापुर पहुच कर भगवान शनिदेव के दर्शन का लाभ लेंगे।