सुदर्शन टुडे,जबेरा दमोह
तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी मे पंजीबद्ध अवैध शराब की सप्लाई करने के मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हैं. इस मामले मे तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि इमलिया चौकी क्षेत्र मे अवैध शराब के साथ कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था,जिसने पूछताछ मे पता चला था कि उनके कब्जे से जप्त हुई 54 लीटर से अधिक शराब दीपक परिहार निवासी बांसा द्वारा गांव मे सप्लाई की गई थी.जिसके बाद पुलिस चौकी इमलिया मे आरोपी दीपक परिहार के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.वही बीते दिनों पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं. इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अभिषेक पटेल,चौकी प्रभारी अक्षेन्द्र सूर्यवंशी,एएसआई संजय सिंह ठाकुर सहित पुलिस स्टॉफ की अहम् भूमिका रही.