सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन
खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के ग्राम सतवाडा के भक्त माता रानी की जयोत लेकर पावागढ़ से ग्राम सतवाडा पहुंचे श्रद्धालु का अभिनंदन झिरन्या ब्लॉक की जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता नार्वे ने एवं अन्य माता रानी के भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया नवरात्रि के शुभ अवसर पर ज्योत लेकर पावागढ़ से गांव पहुंचे श्रद्धालु सरपंच अमरसिंह भुचपुर कैलाश रावत नवल सिंह रावत दिनेश रावत सुनिल रावत नानसिग रावत गोविन्द रावत रविन्द्र रावत गणेश रावत आदि भक्तों का अभिनंदन खरगोन जिले की झिरन्या जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता नार्वे एवं आदि भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे