योगेन्द्र शर्मा गुना जिला ब्यूरो सुदर्शन टुडे
चांचौड़ा के कूंए ओर नदीयों में लगातार शवों का निकलना जारी हे। अभी दो दिन पहले चांचौड़ा थाना क्षेत्र के घाटा खेडी गांव में कुए 19सितंबर से घर से गुम 20बर्षिये युवती का शव मिला था। लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामलों को लेकर चांचोडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने जमकर नाराजगी जताई थी तो आज दिनांक 03अक्टूवर को सुबह एक लगभग ढाई साल के अज्ञात बच्चे का शव ग्राम घाटाखेड़ी चाचौड़ा जिला गुना पार्वती नदी में मिला सूचना पर चांचौड़ा पुलिस तुरंत मोके पर पहंची और शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिया भिजवाया। चाचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मचलसिंह मंडेलिया ने बताया कि लगभग ढाई साल का बच्चा नदी में मिला हे कही से भह कर आया जो कि अज्ञात शव पूरी तह से छत-विक्षत हालत में जिसकी तलाश की जा रही है फिलहाल परिजनों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही मर्ग कायम कर मामला जांच में ली है।