सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर
झिरन्या।डेहरिया, [03/10/24]: ग्राम डेहरिया में दिनेश भयाराम और मंत्री सखाराम ने पावागढ़ से माता जी की जोत लेकर गांव में प्रवेश किया। इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं और पुरुषों ने भव्य पूजा आयोजन किया और गीत-संगीत के साथ उनका स्वागत किया।
जैसे ही दिनेश भयाराम और मंत्री सखाराम ने गांव में कदम रखा, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा अर्चना की, जबकि पुरुषों ने ढोल और नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस आयोजन में ग्रामीणों ने एकता और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
माता जी की जोत का यह आयोजन गांव के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्षण था, जिसने ग्रामीणों को एक साथ लाने का कार्य किया। मंत्री सखाराम ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब एकजुट होकर अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संजोएंगे।”
गांव की यह भव्य पूजा समारोह न केवल श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि ग्रामवासियों के बीच प्रेम और एकता को भी दर्शाता है। इस आयोजन ने गांव के हर एक सदस्य को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है।
ग्राम डेहरिया में यह आयोजन एक नई शुरुआत के साथ-साथ सामुदायिक भावना को भी मजबूत करने का कार्य करेगा।