Sudarshan Today
Jhirniyakhargonमध्य प्रदेश

ग्राम डेहरिया में माता जी की जोत का स्वागत

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।डेहरिया, [03/10/24]: ग्राम डेहरिया में दिनेश भयाराम और मंत्री सखाराम ने पावागढ़ से माता जी की जोत लेकर गांव में प्रवेश किया। इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं और पुरुषों ने भव्य पूजा आयोजन किया और गीत-संगीत के साथ उनका स्वागत किया।
जैसे ही दिनेश भयाराम और मंत्री सखाराम ने गांव में कदम रखा, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर पूजा अर्चना की, जबकि पुरुषों ने ढोल और नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस आयोजन में ग्रामीणों ने एकता और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
माता जी की जोत का यह आयोजन गांव के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्षण था, जिसने ग्रामीणों को एक साथ लाने का कार्य किया। मंत्री सखाराम ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब एकजुट होकर अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संजोएंगे।”
गांव की यह भव्य पूजा समारोह न केवल श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि ग्रामवासियों के बीच प्रेम और एकता को भी दर्शाता है। इस आयोजन ने गांव के हर एक सदस्य को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है।
ग्राम डेहरिया में यह आयोजन एक नई शुरुआत के साथ-साथ सामुदायिक भावना को भी मजबूत करने का कार्य करेगा।

Related posts

दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ अल्प संख्यक विकास कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।

Ravi Sahu

हाईवे पर लूट करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर पकडा*

Ravi Sahu

नगर के मूर्ति कलाकार बना रहे गणेश जी की आकर्षक मूर्तिया

Ravi Sahu

बाघ ने अब शहर में दी दस्तक, लोग दहशत में, सुबह 6 बजे सांची रोड़ ईदगाह के आसपास रहवासी क्षेत्र में दीवार फांदते आया नजर

Ravi Sahu

वैश्य समाज ने 2023 का कैलेंडर का किया विमोचन दशोरा समाज प्रांतीय अध्यक्ष हुकुमचंद गुप्ता रहे शामिल

Ravi Sahu

नेहरू युवा केंद्र द्वारा संविधान को जानो थीम पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Ravi Sahu

Leave a Comment