सुदर्शन टुडे
राष्टपिता महात्मा गाँधी व लालबहादूर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर न्यायालय परिसर में प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश सतीशचन्द्र मालवीय, न्यायाधीश नरूला साहब, न्यायाधीश,शिंवागी सिंह , न्यायाधीश प्रीति व्यास ने सफाई के अभियान चलाकर स्वयं ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश देकर गाँधीजी व शास्त्री जी को सच्ची श्रृध्दाजंलि दी । संदेश आम जनता व स्वयं के लिए भी है।कि हम अपने आसपास साफ सफाई रखे। व दुसरो को भी इसके लिए प्रेरित करे। आज पुरे देश मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आम नागरिक भी जागरूक होकर स्वच्छता की और ध्यान दे रहा है।