खुरई। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही दोनों महापुरुषों को याद किया गया। इस दौरान खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. शाकिर खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था बुरा ना सुनो बुरा ना देखो और बुरा ना कहो। महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर देश आगे बड़ा है और आजादी की भूमिका में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने के लिए कई आंदोलनों की अगुवाई की। इसी तरह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। दोनों ही महापुरुषों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर आज हमें चलने की आवश्यकता है। उनकी जयंती पर हमें यह प्रण करना चाहिए कि हम देश के प्रति ईमानदार रहकर अपने कार्य को करेंगे। प्रदेश सचिव हरविंदर सिंह चावला ने कहा की बापू के सिद्धांतों और विचारों ने संपूर्ण विश्व को नई राह दिखाई है। आइये हम सब बापू के आदर्शों को जीवन में अपना कर उनके सपनों के भारत के निर्माण में योगदान दें। इसके पश्चात शासकीय सिविल अस्पताल खुरई पहुंचे, जहां भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान सेवा दल अध्यक्ष नवल सेन, राजेंद्र प्रसाद दुबे, घनश्याम साहू, मनोज जैन, ओरण अहिरवार, अमित लोधी, जितेन्द्र राजपूत, कपिल जैन, रामसिंह रैकवार, सुखलाल अहिरवार, सोनू तिवारी, हेमंत ठाकुर, अयान खान, जय राजपूत, रंजीत राजपूत सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।