राजू देवड़ा बालीपुर
स्थान मुंबई
सैयद रिजवान अली,राजू देवड़ा,खान अशु सैयद अखलाक अली मयंक साधु मुंबई में सम्मानित
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट अवार्ड सम्मान समारोह हिंदी दिवस पर 2024 मेयर हॉल जूहू मुंबई में आयोजित हुवा, जिसमे कई जर्नलिस्ट ,फोटोग्राफर और समाज सेवको को अवार्ड्स देकर उनका सम्मान किया गया, 14 सितंबर 2024 को सैयद रिजवानअली बाकानेर धार,खान अशु भोपाल को
बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, बॉलीवुड के बी.एन. तिवारी साहब, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस भोपाल, महासचिव शशि दीप मुंबई, श्रीमती सुंदरी ठाकुर द्वारा *पत्रकार भूषण 2024 सम्मान*
से सम्मानित किया। सैयद अखलाक अली,मयंक साधु राजू देवड़ा
को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया ।
निष्पक्ष न्यायिक पत्रकारिता कर समाज सेवा कर रहे है, इस अवसर पर पूरे भारत के अनेक और प्रदेश से आए प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सदस्य पत्रकार मोजूद रहे। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैसे ने बताया संगठन पूरे देश में पत्रकरो के हित में कार्य कर रहा है। साथ ही
सभी प्रदेशों और देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो और पत्रकार आयोग बने की मांग की जारही है।