सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट
मंडला। शंकरशाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस 18 सितंबर 2024 की तैयारी को लेकर 15 सितंबर को आदिवासी विकास परिषद मण्डला में आदिवासी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में बलिदान दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए सहमति बनी। 18 को 9 बजे किला परिसर राजराजेश्वरी ठाना में गोंगो 10 बजे सलामी और 11 बजे से 12.30 बजे तक मंचीय कार्यक्रम कर 1 बजे शंकरशाह रघुनाथ शाह चौराहा गाजीपुर चटुआमार बाईपास के विशाल कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहकर वहाँ के कार्यक्रम को भी सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। समस्त सगाजनों से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित होकर कार्यक्रम
को सफल बनायें।