Sudarshan Today
Other

एसडीएम तहसीलदार के आदेशों की उड़ाई जा रही धजिया, अवैध भवन निर्माण करने वालों को स्थानी पुलिस का कोई खौफ नहीं

दैनिक सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट रीवा विकाश सिंह

रीवा, जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में एक महिला को उसके परिवार के ही सदस्यों ने बेरहमी से पीटा। पीड़ित महिला सुनीता सोनी ने थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई है।सुनीता सोनी ने बताया कि उनका और उनके जेठ श्यामसुन्दर का घर साझे की दीवाल पर बना हुआ है। आज दिनांक 14.09.24 को 10.30 बजे उनके जेठ का लड़का अजय सोनी उनके पिलर की तार और सटरिंग में लगे पटरों को खोलकर फेक रहा था। जब उन्होंने अजय को रोका, तो उसने गालीगलौज की और कहा कि उनकी दीवाल में पिलर नहीं रखा जाएगा। इसके बाद उनके जेठ पुष्पेन्द्र सोनी भी आ गए और दोनों ने मिलकर सुनीता को राड से पीटना शुरू कर दिया। सुनीता ने बताया कि उन्होंने हल्ला गोहार मचाया, तो सचिन सोनी और संजू सोनी आए और बीच बचाव किया। इस घटना में सुनीता के सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर का कहें है* कि आरोपियों के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने परिवारिक विवाद की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है
वही इस मामले को लेकर तहसीलदार मनोज सिंह का कहना है तहसीलदार ने निर्णय दिया कि आवेदित भूमि कृषि भूमि नहीं होने के कारण आवेदक के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र इस धारा अंतर्गत आकर्षित नहीं है। अतः प्रकरण इसी स्तर पर समाप्त किया जाता है और जारी स्थगन आदेश स्वतः समाप्त माना जावे।
लेकिन पीड़ित आवेदक न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है

Related posts

डुंगासरा डकैती का खुलाशा करने पर डीआईजी एवं एसपी का किया सम्मान

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत इमलाई में आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन

Ravi Sahu

मंडी समिति ने व्यापारी और हम्माल संघ को विश्वास में नहीं लिया – मंडी व्यापारी संघ

Ravi Sahu

किस्को में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

Ravi Sahu

अवैध शराब बिकी करने वाले के खिलाफ छुरा पुलिस की बडी कार्यवाही 

Ravi Sahu

संवेदक एवं विभागीय लापरवाही के कारण किस्को- बानपुर पीएमजीएसवाई सड़क पर लोगों को चलना हुआ मुश्किल

Ravi Sahu

Leave a Comment