Sudarshan Today
NARMDAPURAM

अवैध शराब कारोबारियों को नही बख्शा जाएगा-आबकारी अधिकारी अरविंद सागर

संवाददाता, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम दिनांक 15.9.2024 को कलेक्टर महोदया नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के आगामी त्योहारों को दृष्टिगत अवैध शराब के विक्रय एवं निर्माण पर कार्यवाही के निर्देश में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमान अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण ,संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ जिला नर्मदा पुरम में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत माखन नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाहियां की गई। जिसमें माखन नगर के कुच बंदिया मोहल्ला में लगभग 300 किलोग्राम अवैध महुआ लहान लावारिश अवस्था में बरामद कर नष्ट किया गया। वहीं बागरा तवा रोड मखननगर में लगभग 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा शराब लावारिस बरामद किया गया।इसके साथ ही ग्राम मानेगांव, बागरा तवा गांवों में लगभग 250 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर फैलाकर नष्ट करवाया गया।आज की कार्यवाई में आबकारी उप निरीक्षक नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,आबकारी आरक्षक भावना यादव एवं नगर सैनिकों का विशेष योगदान था। जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि आगामी दिवसों में भी अवैध मदिरा के खिलाफ मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर कार्यवाही जारी रहेगी आज की कार्रवाई में बरामद महुआ लहान एवं महुआ शराब की कुल कीमत लगभग ₹60000 आई गई है

Related posts

29 फरवरी से 9 मार्च तक लगेगा पचमढ़ी में प्रसिद्ध महादेव मेला

Ravi Sahu

भक्ति विकास स्वामी का नगर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ.

Ravi Sahu

बारिश से पूर्व आवारा पशुओं को किया जा रहा नगर सीमा से बाहर

Ravi Sahu

“संगीतमय श्री मद भागवत कथा भक्त हुए भक्तिमय 

Ravi Sahu

पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस मनाया गया

Ravi Sahu

जिला अस्पताल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment