शंकर सिंह सोलंकी
सुदर्शन टुडे हरसूद
किल्लौद बीएसडब्ल्यू Bsw ओर एमएस डब्ल्यू msw सत्र 2024_25 की कक्षाओं पाठ्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 11 अगस्त रविवार को विकास खंड किल्लौद अध्ययन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किल्लौद में किया गया जिसमे अतिथि जन प्रतिनिधि सरपंच ग्राम पंचायत किल्लौद श्री संतोष जी तोमर द्वारा सरस्वती पूजन एवम विद्यार्थियों का तिलक पुष्प भेट कर स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों को पुस्तक का वितरण किया गया पश्चात नशा मुक्ति की सभी ने शपथ ली एवम पौधारोपण भी किया गया विकास खंड किल्लौद के परामर्श दाता दादूराम चौहान ओमप्रकाश सावले अशोक कुमार दमाहे बृजेश कुमार विद्यार्थी गण श्री मति स्वेता राजपूत स्वेता सोनी लक्ष्मी बर्षा दीपक शुभम आदि सभी उपस्थित थे ।