गुना जिला संवाददाता योगेंद्र शर्मा
लोकेशन जिला गुना मध्य प्रदेश
मों नं 9009715257
दिनांक –08 अगस्त 60 साल पहले ये स्टेशन का भवन का हुआ था निर्माण भवन गिरने के साबरमती, कोटा-इंदौर,नागदा बीना जैसी कई ट्रेनों में यात्रीयों के लिए टिकट की वितरण हुआ बंद बिना टिकट यात्रा करने हुए यात्री हुएं मजबूर स्टेशन प्रबंधन ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था टिकट वितरण की।स्टेशन के अधिकारियोंका कहना है स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण टिकट नहीं मिल पाएंगे दूसरे स्टेशन पर जाकर टिकट ले यदि समय पर टिकट नहीं ले पाए अगले स्टेशन पर तो यात्रियों को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना