संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह
कई वर्षो से स्कूल भवनों की मरम्मत नहीं होने से अब वह भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच गए है,जो कभी भी गिर सकते है। जनपद पंचायत जबेरा के ग्राम पंचायत कलहरा खेड़ा के एकीकृत स्कूल के पास बना स्कूल भवन पूर्ण रूप से जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गया है,जो कब भर भरा कर गिर इसका कोई भरोसा नहीं है। एकीकृत स्कूल ग्राम कलहरा खेड़ा के नवीन भवन में एक से आठ तक की कक्षाएं चलती हैं जिसमे बच्चो की दर्ज संख्या लगभग 110 है। यहां नवीन स्कूल भवन के समीप ही पुराना भवन क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कूल के बच्चे खेलते हुए उस भवन के पास पहुंच जाते है। जबकि यह भवन धराशाई होने की कगार पर है,जिसके गिरने पर कभी भी कोई अनहोनी दुर्घटना हो सकती है। जिसको देखते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरीश असाटी ने जनपद सीईओ जबेरा को एक आवेदन भी दिया। जिसमे हादसे की आंशका को देखते हुए आवश्यक कर पुराना जर्जर एवं क्षतिग्रस्तभवन को तुरंत गिराने की मांग की है। ताकि कोई अनहोनी न हो सके। इसके साथ ही जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डा सुजान सिंह ने कलेक्टर सुधीर कोचर से इस बिल्डिंग को तुरंत गिरा दिए जाने की मांग की है। क्योंकि स्कूल के बच्चे इस क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के आस पास खेलते रहते हैं और उनके साथ कोई अनहोनी न सके। डा सुजान सिंह ने बताया कि आज मोकस्थल पर जाकर देखा तो पुराने स्कूल की बिल्डिंग अत्यंत जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गई है,जिसके बाद प्रधानअध्यापक से एक आवेदन जनपद सीईओ को देने को कहा और साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव वकील सिंह ठाकुर ने तुरंत जनपद सीईओ डॉ रामेश्वर पटेल को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। जिस पर जनपद सीईओ ने कार्रवाई करने की बात कही।