सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता
राजपुर-: राजपुर में खेड़ापति महादेव मित्र मंडल एवं सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में राजपुर लगातार आठवीं बार शिवडोले का आयोजन किया गया जिसमें खेड़ापति महादेव मंदिर प्रांगण से आरती के पश्चात शिव डोला नगर में भ्रमण करने निकला जो की इमलीपुरा श्री कृष्ण चौक राम मंदिर हनुमान मंदिर सराफा मार्केट मेंन बाजार होते हुए जुलवानिया रोड से हाथी गेट मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। वहीं इस भव्य विशाल शिव डोले में लगभग 15 झांकियां एवं अलग-अलग ध्वनियंत्र जिसमें नगाड़े डफली ढोल तासे रहे है अलग-अलग मुख्य आकर्षण का केंद्र नगाड़ो की ताले रही है। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे इस शिव डोले में शामिल हुए हैं। जगह-जगह भव्य शिवडोले का स्वागत किया गया साथ ही नगर में अलग-अलग जगह खाने व पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी सामाजिक मंडलों के द्वारा की गई है जिसमे प्रमाण पत्र वितरित भी किये गए।वहीं इस शिव डोले में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है साथ ही निमाड़ फाउडेंशन एनजीओ के माध्यम से सभी स्टाल व व्यवस्थापको को प्रमाण पत्र भी दिए है साथ ही पुलिस ने यातायात व्यवस्था सहित नगर में शांतिपूर्ण तरीके से शिव डोला निकले इस हेतु पूर्ण व्यवस्था की गई थी साथ ही बाहर से भी पुलिस बल बुलाया था जिसमें सभी ने मिलकर नगर में शिवडोले को भव्य विशाल रूप दिया है एवं शांतिपूर्ण तरीके से नगर में शिव डोला निकला है वही इस शिवडोले को लेकर नगर में काफी चर्चा का विषय बना था। जिसके बाद यह निकला तो सभी ने ख़ूब मजे लेकर बाबा का आर्शीवाद लिया है। अलग-अलग जगह स्टॉल लगाकर लोगों ने खाने की वस्तुओं एवं पीने के लिए गुलाब रस छाछ पानी मिठाई लड्डू फ़रियाली मिक्चर आलूबड़े मिर्ची के भजिये एवं अन्य व्यवस्थाएं की थी। वही विभिन्न तरह की झांकियों ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया है। नगर के सभी सकल हिन्दू समाजजनों ने आभार व्यक्त किया है।